SRH vs DC: 5.50 करोड़ के खिलाड़ी ने दिल्ली को दिलाई दूसरी जीत, ये रहे मैच के टर्निंग पॉइंट
SRH vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार रात दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। आखिरी ओवर तक गए सांस थाम देने वाले इस मुकाबले में दिल्ली ने 7 रन से शानदार जीत दर्ज की। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को जीत के लिए 145 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन हैदराबाद की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। हालांकि आखिरी पांच ओवर में मैच पूरी तरह से हैदराबाद की पकड़ में था, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसे मोड़ आए कि मैच दिल्ली की झोली में चला गया। आइये जानते हैं मैच के टर्निंग प्वांट क्या रहे?
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 56 रनों की दरकार थी और पांच विकेट भी हाथ में थे। इस तरह मैच पर हैदराबाद की मुट्ठी में था। हैदाराबाद की पारी का 16वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका और सिर्फ 5 रन देकर मैच में जान डाल दी। इसके बाद 17वें ओवर में एनरिक नॉर्किया ने 13 रन लुटा दिए।
जब मुकेश ने लुटाए 15 रन
अब सनराइजर्स 18 गेंदों में 38 रन की दरकार थी। फिर 18वां ओवर मुकेश कुमार लेकर आए और 15 रन लुटा दिए। आखिरी 12 बॉल में सनराइजर्स को 23 रन चाहिए थे और क्लासेन-सुंदर टिके हुए थे। 19वां ओवर एनरिक नॉर्किया ने फेंका और 10 रन देकर क्लासेन का बड़ा विकेट चटका दिया।
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में हैदराबाद को 12 रन की दरकार थी। इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश कुमार अंतिम ओवर लेकर आए और पहली गेंद पर दो रन दिए। अगली गेंद सुंदर ने खाली निकाल दी। वहीं तीसरी और चौथी गेंद पर दो सिंगल आए। आखिरी दो बॉल में 9 रन चाहिए थे। 5वीं गेंद पर सुंदर सिर्फ एक रन बना सके। जबकि अंतिम गेंद पर जानसेन कोई रन नहीं बना सके और दिल्ली ने ये मैच सात रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें : IPL 2023 में पृथ्वी से लेकर मिचेल मार्श तक ये 5 दिग्गज हुए बुरी तरह फेल
5.5 करोड़ के गेंदबाज ने पलट दिया मैच
दिल्ली के 5.5 करोड़ के गेंदबाज ने हारी हुई बाजी जिताई है। आखिरी ओवर से पहले जीत हैदराबाद की मुट्ठी में नजर आ रही थी। वहीं दिल्ली के कप्तान वॉर्नर ने युवा गेंदबाज मुकेश कुमार पर भरोसा जताते हुए आखिरी ओवर थमा। जबकि इससे पहले मुकेश एक ओवर में 15 रन लुटा चुके थे। मुकेश ने कप्तान के भरोसे को सही साबित करते हुए आखिरी ओवर में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और महज 5 रन देकर दिल्ली को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
कप्तान वॉर्नर ने की मुकेश की तारीफ
कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुकेश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मुकेश ने दबाव में लाजवाब प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही हमारे दोनों स्पिनरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। वॉर्नर ने ईशांत शर्मा को लेकर कहा कि दुर्भाग्य से वह पहले कुछ मैच में बीमार थे, लेकिन अब जीत का श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की है।
यह भी पढ़ें : IPL में इतिहास रचने के करीब विराट कोहली, आज तक कोई नहीं बना सका ये महारिकॉर्ड
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tYQUeur
Comments
Post a Comment