वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिला सहवाग जैसा विस्फोटक ओपनर, पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर बरस पड़ता है

Yashasvi Jaiswal in IPL : इंडियन प्रीमियर लीग को भारतीय टीम में स्थान पाने का द्वार कहा जाए तो गलत नहीं होगा । 15 महीने से टीम से बहार चल रहे अजिंक्य रहाणे ने जब आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया तो उनको सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए टीम में जगह मिल गई। ऐसा ही एक और उदाहरण देखने को मिल रहा है। एक युवा बल्लेबाज जिनका नाम यशस्वी जायसवाल है, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के इस ओपनर बल्लेबाज ने जैसी आक्रामकता दिखाई है, उसने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज के खेलने का अंदाज भारत के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद ताजा दिलाता है, पहली गेंद से यशस्वी चौके- छक्के लगाने में कोई हिचक नहीं दिखाते।


सहवाग की तरह पहली गेंद से ही चौका लगाने लगते हैं

साल 2011 में वर्ल्ड कप हुआ था और भारत को इस में जीत मिली थी। उस वर्ल्ड कप के दौरान कई पारियों की शुरुआत वीरेंद्र सहवाग ने चौके के साथ की थी। 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले जैसा धमाकेदार बल्लेबाजी यशस्वी इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में कर रहे हैं, वह चयनकर्ताओं को संदेश दे रहा है की सहवाग के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक नया खिलाड़ी आपको वर्ल्ड कप ईयर में मिल चुका है। बस देर है तो एक मौके की।

रेड हॉट फॉर्म में हैं यशस्वी

आईपीएल 2023 की शुरुआत ही यशस्वी ने 54 रनों की तूफानी फिफ्टी के साथ की। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके बल्ले से 60 रनों की पारी देखने को मिली थी। लखनऊ के खिलाफ भी 44 रन बनाकर यशस्वी नाबाद रहे थे और बेंगलुरु की खिलाफ इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने 47 रन बनाए थे। अब तक इस सीजन यशस्वी आठ मैच में 304 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 40 चौके और 10 छक्के निकले हैं और इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट लगभग 150 के करीब है।

यह भी पढ़ें : Team India में अपनी जगह पाकर रो पड़े अजिंक्य रहाणे, किया बड़ा खुलासा
चेन्नई के खिलाफ बनाया अपना सर्वाधिक स्कोर

सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में जब राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो ओपनर बल्लेबाज यशस्वी ने चेन्नई के गेंदबाज आकाश सिंह के पहले 2 गेंदों पर दो चौके लगाकर खतरनाक अंदाज में राजस्थान को शुरुआत दिलाई। इसके बाद यह बल्लेबाज नहीं रुका और 43 गेंदों में 77 रन बना डाला। जिसमें 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

यशस्वी के इस शानदार पारी के दम पर राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 202 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 170 रन ही बना सकीयशस्वी जयसवाल की यह पारी उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। आईपीएल अपने मध्य पड़ाव में है। आने वाले दिनों में इस बल्लेबाज से और भी ऐसी पारी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : धोनी को सवाई मानसिंह में आया गुस्सा!, अंपायर्स पर आग बबूला हो फील्ड पर गए 'कैप्टन कूल'





from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0I6584O

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members