CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, 16.25 करोड़ वाले इस खतरनाक खिलाड़ी की टीम में वापसी
ipl 2023 : आईपीएल 2023 में पांच में से तीन मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सीएसके की प्लेइंग इलेवन में एक स्टार ऑलराउंडर की वापसी होने जा रही है। आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया ये खिलाड़ी अकेले ही अपने दम पर मैच जिता सकता है। बता दें कि ये खिलाड़ी पैर के अंगूठे की चोट के कारण सीएसके के लिए पिछले तीन मुकाबले नहीं खेल सका है, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट है और शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके के लिए खेलता नजर आ सकता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी ने जानकारी दी है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब ठीक कर रहे हैं। वह प्रैक्टिस पर लौट आए हैं और पूरी तरह फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध हैं। बेन स्टोक्स की वापसी से सीएसके को मजबूती मिलेगी, क्योंकि आगामी मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण हैंं। वहीं, सीएसके इस समय भी खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। इनमें से पांच अपनी चोटों से उबर रहे हैं।
सीएसके ये खिलाड़ी हैं चोटिल
एमएस धोनी के घुटने में चोट है।
दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग इंजरी है।
सिमरनजीत सिंह भी चोट से उबर रहे हैं।
काइल जैमीसन आईपीएल से बाहर हैं।
मुकेश चौधरी भी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।
बेन स्टोक्स पैर के अंगूठे की चोट और घुटने की चोट से उबर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली को मैच से पहले तगड़ा झटका, ये घातक गेंदबाज पूरे IPL सीजन से हुआ बाहर
चोट के बावजूद खेल रहे धोनी
सीएसके के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि एमएस धोनी घुटने की चोट के बावजूद टीम का हिस्सा बने हुए हैं और वह अपनी चोट को अच्छे से संभाल रहे हैं। एक मैच में धोनी के स्थान पर डेकोन कॉनवे को विकेटकीपिंग करते नजर आए थे। धोनी के लिए स्थिति खराब होने पर कॉनवे ही विकेटकीपिंग करेंगे। वहीं धोनी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतर सकते हैं, लेकिन कप्तान कौन होगा यह बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें : संजू ने इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- अच्छी फीलिंग नहीं आ रही
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/o81cDFR
Comments
Post a Comment