IPL 2023: आरसीबी और राजस्थान की भिड़ंत आज, जानें हेड-टू-हेड से लेकर पिच-मौसम और प्लेइंग 11 समेत पूरी डिटेल
IPL 2023 RCB vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तहत आज रविवार को डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स की कमान एक बार फिर संजू सैमसन के हाथ होगी, जिन्होंने अभी तक अपनी टीम को प्वाइंट टेबल में टॉप पर बना रखा है। वहीं, आरसीबी की अगुवाई अनुभवी कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथ में होगी। ऐसे में मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ मौसम और पिच का ताजा हाल। इसके साथ ही जानते हैंं कि आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
आईपीएल में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मारी है तो राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैचों मे जीत दर्ज की है। जबकि दो मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। ऐसे में आज दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
एम चिन्नास्वामी में आरसीबी और आरआर का आमना-सामना
एम चिन्नास्वामी में वैसे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड हैं, लेकिन यहां अभी तक राजस्थान रॉयल्स का दबदबा रहा है। इस मैदान पर आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से चार में राजस्थान ने जीत हासिल की है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ दो मुकाबले ही जीते हैं। वहीं, मैच बेनतीजा रहे हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच के साथ बेंगलुरु के मौसम का हाल
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है। यहां पिच हमेशा बल्लेबाजों की मददगार रहती है। ऐसे में आज के मैच में रनों की बारिश हो सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 पार रन बनाने के बारे में सोचना होगा। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला ठीक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
आरसीबी और आरआर के मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारतीय समयानुसार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के मैच का सीधा प्रसारण आप दोपहर 3.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 3 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से पिछले साल बाहर किए गए इन तीन खिलाडि़यों का IPL में जलवा
रॉयल चैलेंजर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल और मोहम्मद सिराज।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने आईपीएल में रचा इतिहास, धोनी-कोहली से पहले बनाया ये खास रिकॉर्ड
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xQ9GqKe
Comments
Post a Comment