RR vs LSG: आवेश खान का बेहतरीन आखिरी ओवर, लखनऊ ने राजस्थान को 10 रन से हराया
Rajasthan Royals beat Lucknow Super Giants IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 26वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस करीबी मुक़ाबले में मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। यह लखनऊ की इस सीजन चौथी जीत है।
लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने 42 गेंदों में चार चौके और तीन सिक्स की मदद से 51 रन बनाए। राजस्थान की ओर से अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने 87 रनों की साझेदारी की। 12वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लगा। यशस्वी जायसवाल अर्धशतक से चूक गए। उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने आवेश खान के हाथों कैच कराया। यशस्वी ने 35 गेंदों में 44 रन की पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स ने 13 ओवर में दूसरा झटका लगा। 13वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन रन आउट हो गए। वह दो रन बना सके। 14वें ओवर में 97 के स्कोर पर राजस्थान को तीसरा झटका लगा। मार्कस स्टोइनिस ने जोस बटलर को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। बटलर 41 गेंदों में 40 रन बना सके। इनमें चार चौके और एक सिक्स शामिल था।
राजस्थान को 16वें ओवर में चौथा झटका लगा। शिमरोन हेटमायर भी पांच गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आवेश खान ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। लेकिन तभी आखिरी ओवर में देवदत्त पडिक्कल आवेश खान की गेंद पर पूरन को कैच दे बैठे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IjmSBx2
Comments
Post a Comment