This is the place where you will get latest updates related to all types of sports news like VIVO IPL, FOOTBALL, BASKETBALL, HOCKEY, TENNIS ETC in Hindi as well as in English.
Latest cricket scores
Shantha Rangaswamy resigns from CAC and ICA after being served conflict of interest notice
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
Former India captain Shantha Rangaswamy has stepped down from her position as a member of the Cricket Advisory Committee (CAC) and director of the Indian Cricketers Association (ICA) after being served a Conflict of Interest notice by BCCI Ethics Officer DK Jain.
from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oh8I2L
खेल डेस्क. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने गुरुवार रात लीसेस्टर सिटी को 4-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ प्रीमियर लीग प्वॉइंट टेबल में उसके 18 मैच में 52 अंक हो गए। इतने मैच में कोई भी टीम सबसे ज्यादा 54 अंक हासिल कर सकती है। लिवरपूल प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज लीसेस्टर से अब 13 अंक हो गया। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने पहली बार लगातार पांचबॉक्सिंग डे मैच अपने नाम किया। इस दौरान उसने कुल 15 गोल किए। वहीं, उसके खिलाफ एक भी गोल किसी टीम ने नहीं दागे। लिवरपूल के लिए मैच का पहला गोल रोबर्टो फिर्मिनो ने 31 वें मिनट में किया। हाफटाइम तक लिवरपूल 1-0 से आगे था। दूसरे हाफ में उसने तेज अटैक किए। 71वें मिनट में जेम्स मिल्नर ने पेनल्टी पर गोल दाग दिया। इसके दो मिनट बाद ही फिर्मिनो ने मैच में अपना दूसरा गोल बॉक्स के बाहर से डायरेक्ट किक से कर दिया। 78वें मिनट में ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नाल्ड ने टीम के लिए चौथा गोल कर दिया। उन्होंने मैच में दो गोल असिस्ट भी किए। मैनेजर जॉर्गन क्लोप के नेतृत्व में लिवरपूल के 500 गोल पूरे 2011 के बाद प्रीमियर लीग में दो टॉप टीमों में हुए मुकाबलों में 4-0 क...
लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का शानदार आगाज हो चुका है। लगभग डेढ़ महिने तक आयोजित होने वाले क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ में भारतीय क्रिकेट टीम को मेजबान इंग्लैंड के बाद सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। हालांकि अभ्यास मैचों में ही टीम इंडिया की गलतफहमी दूर हो गई। कागज़ों में सबसे दमदार दिखाई दे रही भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन मैदान पर बेहद औसत स्तर का नजर आया। टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में बुरी तरह से धराशाई हुई, तो वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ भी कुछ खिलाड़ी ही असर छोड़ने में कामयाब रहे। टीम जीत हासिल करने में भले ही कामयाब रही लेकिन यह जीत संपूर्ण नहीं कही जा सकती। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया दस ओवर पहले (39.2 ओवर) ही ढेर हो गई और रन जोड़े मात्र 179। इसका सीधा सा संदेश यही था कि टीम अब तक ' आईपीएल स्टाइल क्रिकेट ' से बाहर ही नहीं निकल सकी है। बात करें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच की तो महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल की पारियों को निकाल दिया जाए तो यहां भी तस्वीर कुछ-कुछ पहले मैच जैसी ही दिखाई दी। म...
Comments
Post a Comment