लॉन्ग जंपर श्रीशंकर फाइनल से बाहर, 7.62 मीटर जंप के साथ 22वें नंबर पर रहे

खेल डेस्क. भारत के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुरुआत अच्छी नहीं रही। लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को उनकी बेस्ट जंप 7.62 मीटर रही। वे अपना बेस्ट प्रदर्शन भी नहीं कर सके।

  1. श्रीशंकर अपना बेस्ट देते तो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाते। उनका बेस्ट 8.20 मीटर था, जो उन्होंने भुवनेश्वर में हासिल किया था। जबकि उनका सीजन बेस्ट 8 मीटर था। वहीं, क्वालिफाई करने वाले 12वें और आखिरी एथलीट की छलांग 7.89 मीटर रही।

  2. श्रीशंकर 27 खिलाड़ियों में 22वें नंबर पर रहे। वे ग्रुप बी में 14 एथलीटों के बीच 12वें स्थान पर रहे। उन्होंने 7.52 और 7.62 मीटर की जंप लगाई, जबकि उनकी तीसरी जंप फाउल रही। क्वालिफिकेशन में टॉप पर रहने वाले क्यूबा के एथलीट की जंप 8.40 मीटर रही।

    DBApp



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर।


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nkwqe7

Comments

Popular posts from this blog

World Cup 2023 Tickets : वरलड कप मच क टकट कब-कह और कतन रपय म मलग पढ पर डटलस

लिवरपूल पहली बार लगातार 5 बॉक्सिंग डे मैच जीता, लीसेस्टर सिटी को 4-0 से हराया

Asia Cup 2025: Are Suryakumar Yadav's India 'undercooked' for the continental tournament?