श्रीसंत ने कहा- 2024 में थरूर को हराने के लिए भाजपा के टिकट पर चुनाव लडूंगा
नई दिल्ली. आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोप में 7 साल की सजा भुगत रहे क्रिकेटर एस श्रीसंत ने भाजपा में शामिल होने की बात कही है। श्रीसंत ने इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया। श्रीसंत ने कहा कि वे कांग्रेस नेता शशि थरूर को हराने के लिए 2024 में भाजपा के टिकट पर तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ेंगे।
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के चलते 13 सितंबर 2013 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुशासनात्मक समिति ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। हालांकि, पिछले ही महीने बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया। यह प्रतिबंध अगस्त 2020 में खत्म होगा।
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा
इंटरव्यू में श्रीसंत ने कहा, ‘‘मैं शशि थरूर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वही एक व्यक्ति हैं, जो मुझे समझते हैं और मुश्किल वक्त में उन्होंने मेरा साथ दिया। लेकिन मैं उन्हेंतिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव में हराऊंगा।’’ श्रीसंत ने हल्की मुस्कान के साथ कहा, ‘‘इस (चुनाव लड़ने के) बारे में कोई शक नहीं है।’’
मैंने मैच फिक्सिंग जैसा कुछ नहीं किया:श्रीसंत
मैच फिक्सिंग के सवाल पर श्रीसंत ने कहा, ‘‘मैं अपने बच्चे की कसम खाता हूं। मैं अपने पिता, जो बीते साढ़े पांच साल से बीमार हैं और मेरा एक मैच देखने की उम्मीद बांधे हैं, उनकी कसम खाता हूं। मैं अपने मां, जो पिछले महीने अपना एक पैर गंवा चुकी और मुझे मैच खेलते हुए देखने की उम्मीद भी छोड़ चुकी, उनकी कसम खाता हूं। मैंने ऐसा (मैच फिक्सिंग) कुछ नहीं किया।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ny2ET8
Comments
Post a Comment