5000 मीटर रेस में ट्रैक पर गिरा धावक, दूसरे ने सहारा देकर फिनिश लाइन पार कराई
खेल डेस्क. आईएएएफ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गिनी-बिसाउ के धावक ब्रैमा सुंसर दाबो कोई मेडल नहीं जीत सके, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। 5000 मीटर रेस के दौरान अरुबा के धावक जोनाथन बुस्बी थकान के कारण ट्रैक पर गिर गए थे। मेडिकल स्टॉफ ने उन्हें व्हीलचेयर पर भी बैठा दिया था। तभी दाबो ने बुस्बी को उठाया और सहारा देते हुए फिनिश लाइन पार कराई।
-
रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग दाबो की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि खेल भावना के लिए दाबो को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए।
-
दाबो ने कहा, ‘‘मेरी जगह अगर कोई भी एथलीट होता, तो वह भी यही करता। किसी दूसरे देश के खिलाड़ी की मदद करना सामान्य बात है। वे (बुस्बी) अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।’’
-
दाबो ने कहा, ‘‘रेस के दौरान ही मैं समझ गया था कि मैं खुदका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाऊंगा। तब मैं फाइनल में क्वालिफाइ के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए दौड़ा। मैंने बुस्बी की मदद की और यही रेस मुख्य पॉइंट रहा।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mm2LRG
Comments
Post a Comment