धोनी के बाद अब ये विकेटकीपर बल्लेबाज होगा श्रीलंका आर्मी में शामिल, देना होगा एंट्रेस एग्जाम
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आर्मी के प्रति जो लगाव है, उसकी पूरी दुनिया कायल है। हाल ही में धोनी ने क्रिकेट से दूरी बनाकर सेना के साथ कश्मीर में करीब 15 दिन की ट्रेनिंग ली थी। धोनी के इस फैसले को सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सराहा गया था। अब धोनी से ही इंप्रेस होकर एक और खिलाड़ी सेना में भर्ती होने जा रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल की, जो आर्मी के साथ जुड़ने जा रहे हैं।
श्रीलंकाई सेना के मेजर ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश चांडीमल श्रीलंकाई सेना के साथ बतौर कमीशन ऑफिसर के रूप में जुड़ने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी श्रीलंका सेना के मेजर जनरल सुमित अट्टपट्टू ने मीडिया को खुद दी है। सुमित अट्टापट्टू ने कहा, “दिनेश चांडीमल ने रक्षा मंत्रालय में आर्मी क्रिकेट टीम के लिए खेलने की अर्जी दी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है। दिनेश चांडीमल श्रीलंकाई सेना में बतौर कमिशन ऑफिसर तैनात होंगे। और फिर वो उनकी टीम के लिए भी खेल पाएंगे।” हालांकि चांदीमल को सेना में शामिल होने के लिए एक परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद ही वो सेना के साथ जुड़ पाएंगे।
ये श्रीलंकाई खिलाड़ी भी जा चुके हैं सेना में
श्रीलंकाई टीम की तरफ से पहले भी क्रिकेटर आर्मी के साथ जुड़ चुके हैं। दिनेश चांदीमल से पहले अंजता मेंडिस, सेकुगे प्रसन्ना और आसेला गुणारत्ने जैसे खिलाड़ी भी सेना में शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lzMwQs
Comments
Post a Comment