सेना की 30 गाड़ियों के साथ स्टेडियम पहुंचा था श्रीलंका टीम का काफिला, पीएम की सुरक्षा भी हुई फेल

कराची। पाकिस्तान के कराची में सोमवार को 4 साल के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया। वहीं श्रीलंका की टीम 10 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर थी। कराची के नेशनल स्टेडियम में 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया। इस मैच से पहले श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले का खतरा था, लेकिन पाकिस्तान ने खिलाड़ियों को ऐसा सिक्योरिटी मुहैया कराई कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा भी फेल हो गई।

बुलेटप्रूफ गाड़ियों के साथ स्टेडियम पहुंची थी श्रीलंकाई टीम

आपको बता दें कि इस मैच से पहले श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले का खतरा था, जिसे ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में खिलाड़ियों को टाइट सिक्योरिटी मुहैया कराई गई। होटल से लेकर स्टेडियम तक श्रीलंकाई टीम को ऐसी सुरक्षा मिली कि मानो पीएम का काफिला निकल रहा हो। टीम के साथ आर्मी की 34 गाड़ियां चल रही थीं, जिसमें कई गाड़ियां बुलटेप्रूफ थीं। इसके अलावा उन रास्तों पर ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था, जहां से टीम को गुजरना था। इस काफिले में सभी सुरक्षाबल भारी-भारी हथियारों के साथ लैस थे। श्रीलंका टीम के होटल जाते समय की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

गंभीर ने ली पाकिस्तान पर चुटकी

इन तस्वीरों को लेकर भारतीय फैंस काफी मजे ले रहे हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी मजे लिए हैं। गंभीर ने इस काफिले का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'इतना कश्मीर किया कि कराची को ही भूल गए'।

2009 में श्रीलंका पर हुआ था आतंकी हमला

आपको बता दें कि साल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से दुनिया की सभी टीमों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था। हालांकि 2015 जिंबाब्वे की टीम पाकिस्तान गई थी। इसके अलावा किसी टीम ने पाकिस्तान में खेलने का रिस्क नहीं लिया, लेकिन 10 साल के बाद श्रीलंका की टीम पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है।

सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nhr57q

Comments

Popular posts from this blog

World Cup 2023 Tickets : वरलड कप मच क टकट कब-कह और कतन रपय म मलग पढ पर डटलस

लिवरपूल पहली बार लगातार 5 बॉक्सिंग डे मैच जीता, लीसेस्टर सिटी को 4-0 से हराया

Asia Cup 2025: Are Suryakumar Yadav's India 'undercooked' for the continental tournament?