IND vs AUS : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, केएल राहुल और मोहम्मद शमी बाहर

IND vs AUS 3rd Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा अहम मुकाबला आज से इंदौर के हाेल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। नागपुर और दिल्ली टेस्ट में कंगारू टीम को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। भारतीय टीम के पास इस सीरीज में अभी तक 2-0 अजेय बढ़त है। भारतीय टीम इंदौर टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरी है। इंदौर टेस्ट में आज भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने केएल राहुल की जगह शुभमन गिल और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को मौका दिया है।
पहले दो दिन आसान होगी बल्लेबाजी
होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी फ्रेंडली रहने का अनुमान है। यहां शुरुआती दो दिन बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। तीसरे दिन पिच टूटनी शुरू होगी। इसके बाद आखिरी दो स्पिन गेंदबाजों बहुत अधिक मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में भारत के लिए यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा रहेगा। यहां अभी तक खेले गए दो टेस्ट में भारत ने पहली पारी में खूब रन बनाए हैं।
बारिश के कोई आसार नहीं
इंदौर के मौसम की बात करें तो यहां पांच मार्च तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं। पांचों दिन अच्छी धूप खिली रहेगी। तापमान 19 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। सुबह से ही धूप खिली रहेगी। ऐसे में सुबह के समय तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद भी कम है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
आस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्यू कुह्नमैन।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OSq3Txy
Comments
Post a Comment