ऑस्ट्रेलिया आज लगाएगी वर्ल्ड कप की जीत का सिक्स या साउथ अफ्रीका रचेगी इतिहास, देखें कौन किस पर भारी

Women's T20 World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के तहत आज 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे केपटाउन में खेला जाएगा। मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम के लिए ये मैच बेहद खास है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार किसी आईसीसी टी20 वर्ल्ड के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकी है। अफ्रीका की पुरुष टीम भी अब तक किसी आईसीसी वर्ल्ड कप के अंतिम दो में नहीं पहुंच सकी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि दक्षिण अफ्रीकी पहली बार विश्व विजेता बनने में कामयाब होती है या फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप जीतने का सिक्स लगाएगी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार पिछले दो वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही है। वहीं अब तक के महिला टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम ने 7 में से पांच खिताब अपने नाम किए हैं। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतने का सिक्स लगाने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले कंगारू टीम ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम को हराकर जीता था।
लगातार 7वीं बार फाइनल खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
कंगारू महिला टीम इस विश्व कप में अभी तक अजेय है। इसके साथ ही यह लगातार 7वीं बार है, जब ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताकत की बात करें तो बल्लेबाजी में एलिसा हीली और मेग लैनिंग के साथ गेंदबाज मेगन स्कट टीम को मजबूती प्रदशन करती हैं। आज का मुकाबला इन्हीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़े - इंदौर टेस्ट से पहले सौरव गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी, इतने मैच से सीरीज जीतेगा भारत
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
लौरा वोल्वार्ड्ट, तजमिन ब्रिट्स, मारिजैन कैप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन।
यह भी पढ़े - 5 बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया फाइनल को लेकर दबाव में, जानें क्या बोलीं कप्तान
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mlQug9j
Comments
Post a Comment