वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, कौन किस पर भारी, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Women’s T20 World Cup 2023 : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी है। वहीं, आज रविवार 12 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में हमेशा की तरह भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक भिडंत देखने को मिल सकती है। ये अहम मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम को 6:30 बजे से शुरू होगा। आइये इससे पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों के आंकड़े। कौन किस पर है भारी?
भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला टीम अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप में 13 बार आमने-सामने की भिड़ंत हुई है। पाकिस्तान के मुकाबले भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। पाकिस्तान ने जहां महज तीन मैच में जीत दर्ज की है तो टीम इंडिया ने 10 मुकाबलों में पाकिस्तान को धूल चटाई है। जबकि पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो भारत ने 4 बार जीत हासिल की है।
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक
आईसीसीस टी20 वर्ल्डकप की बात की जाए तो इसमें भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन पाकिस्तान भी कुछ कमी नहीं है। भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच टी20 वर्ल्ड कप के तहत अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारत ने 4 बार जीत हासिल की है तो पाकिस्तान महज दो मुकाबले ही जीत सका है।
यह भी पढ़े - रविंद्र जडेजा पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगने के बाद आईसीसी का बड़ा एक्शन
महिला टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।
महिला टी20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान की टीम
बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नशरा संधू, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज और तुबा हसन।
यह भी पढ़े - केएल राहुल के घटिया प्रदर्शन पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, बोले- छीनी जाए उपकप्तानी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KjZldm2
Comments
Post a Comment