150 किमी की रफ्तार से 5 बॉल पर झटके 5 विकेट, फैंस बोले- ये है अगला शोएब अख्तर, देखें वीडियो

Ihsanullah 150kmph in PSL : पाकिस्तानी क्रिकेट में पेसरों की भरमार है, लेकिन शोएब अख्तर जैसा तेज गेंदबाज आज तक नहीं मिला है। वर्तमान में शाहीन अफरीदी, हसन अली और नसीम शाह जैसे गेंदबाज वाहवाही जरूर लूट रहे हैं, लेकिन उनमें भी अख्तर जैसी धार नहीं है। अब इस सूची में एक और युवा तेज गेंदबाज का नाम जुड़ा है। इस 20 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज ने पीसीएल में बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाकर रख दिए हैं। इस युवा को पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य बताते हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर से तुलना की जा रही है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में इस गेंदबाज ने 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए लगातार पांच विकेट चटकाते हुए मेडन ओवर फेंका है।


20 वर्षीय इस युवा तेज गेंदबाज का नाम इहसानुल्लाह है, जो पीएसएल में अपनी तेज गेंदों से बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहा है। पीएसएल में इहसानुल्लाह मुल्तान सुल्तान की टीम से खेल रहे हैं। अपने तीसरे मैच में ही इहसानुल्लाह ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को चौंका दिया है। इतना ही नहीं इहसानुल्लाह ने लगातार 5 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को भी क्लीन बोल्ड किया।


बड़े-बड़े दिग्गजों को किया आउट

क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में महज 110 रन पर ही ढेर हो गई। इहसानुल्लाह की कहर बरपाती गेंदबाजी का क्वेटा के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। इहसानुल्लाह ने इफ्तिखार अहमद, जेसन रॉय, सरफराज अहमद, उमर अकमल और नसीम शाह को पवेलियन भेजा। क्वेटा के 110 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान ने महज 13.3 ओवर में ही 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल करते हुए मैच जीत लिया।

यह भी पढ़े - सचिन तेंदुलकर मेरे टीम से जुड़ने पर लेना चाहते थे संन्यास, पूर्व भारतीय कोच का खुलासा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oM5FQWY

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members