सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग : फिल्मी सितारों ने रायपुर में लगाए चौके-छक्के, पहले मैच में कर्नाटका बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स को दी शिकस्त

रायपुर. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार फिल्मी सितारे टी-20 क्रिकेट मैच खेलने उतरे, जिसमें उन्होंने जमकर चौथे-छक्के लगाए। मौका था पहली पार रायपुर में हो रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का। इस टूर्नामेंट के दो लीग मुकाबले शनिवार को नवा रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए, जिसमें पहले मैच में कर्नाटका बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स पर शानदार जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मैच में चेन्नई राईनोज ने मुंबई हीरोज को शिकस्त देने में कामयाब रहे। इस टूर्नामेंट के रायपुर में ही दो लीग मुकाबले रविवार को भी खेले जाएंगे। राजधानी में पहली बार हो रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को लेकर दर्शकों में खास उत्साह नहीं देखा गया और लगभग पूरा स्टेडियम खाली रहा।
दो पारियों में खेले 20-20 ओवर के मैच
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में टी-20 क्रिकेट का नया फार्मेट देखने को मिला, जिसमें दोनों टीमें 10-10 ओवर में दो-दो बार बैटिंग व फील्डिंग करने उतरीं। पहले मैच में बंगाल टाइगर्स ने कर्नाटका के खिलाफ पहले बैटिंग की और पहली पारी में 10 ओवर में 8 विकेट पर 73 बनाए और फिर दूसरी पारी में 10 ओवर में 6 विकेट पर 76 रन बनाकर कर्नाटका के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कर्नाटक ने पहले 10 ओवर में 93 रन बनाए और बचे 57 रन के लक्ष्य को दूसरी पारी में 7वें ओवर में 2 विकेट खोकर बना लिए और बंगाल को 8 विकेट से हरा दिया। जीत के बाद कर्नाटका बुलडोजर्स ने मैदान में ही सेल्फी लेकर जश्न मनाया। फिर दूसरा मैच दूसरा मुकाबला चेन्नई राइनोज और मुंबई हीरोज के बीच हुआ, जिसमें चेन्नई 10 विकेट से विजयी रहा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DmnQVoL
Comments
Post a Comment