RCB vs PBKS: चिन्नास्वामी में गरजे कोहली, कार्तिक बने फिनिशर, बेंगलुरु ने ऐसे पलटी हारी बाजी

RCB vs PBKS Match Highlights: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2024 का छठा मुकाबला खेला गया, जहां मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने विराट कोहली के 77 और बाद में दिनेश कार्तिक के धुंआधार 28 और महिपाल मोमरोर के 17 रनों की बदौलत 4 गेंद पहले ही मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।

इससे पहले बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में पंजाब किंग्स को पहला झटका लग गया और इंग्लिश बल्लेबाज 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धवन का साथ देने आए प्रभसिमरन सिंह ने पावरप्ले तक टीम को 40 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। 9वें ओवर में प्रभसिमरन 25 न बनाकर आउट हुए तो लिविंगस्टन और धवन भी 100 के भीतर पवेलियन लौट गए। धवन ने 37 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए।

धवन के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज

सैम करन और जितेश शर्मा ने टीम को 150 तक पहुंचाया। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर करन भी 23 रन बनाकर आइट हो गए। 19वें ओवर में जितेश शर्मा की 27 रन की पारी पर विराम लग गया। आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम के लिए बेसकीमती रन बटोरे और पंजाब किंग्स को 176 के स्कोर तक पहुंचा दिया। बेंगलुरु के लिए यश दयाल सबसे किफायती गेंदबाज रहे और 4 ओवर में सिर्फ 23 रन खर्च किए। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए तो मैक्सवेल ने भी 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

कोहली ने खेली 77 रन की धमाकेदार पारी

177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान फाफ डुप्लेसी 3 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए। विराट ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरी ओर से विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। कैमरन ग्रीन 3, रजत पाटीदार 18, मैक्सवेल 3 और अनुज रावत 11 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने 49 गेंदों में ताबड़तोड़ 77 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्को शामिल थे. इस पारी ने बेंगलुरु को गेम में बनाए रखा लेकिन उनके और आउट होने के बाद मैच फंसता हुआ नजर आया लेकिन महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने 200 की अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए बेंगलुरु को जीत दिला दी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/J8aZvKT

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members