सौरव गांगुली के बाद मोहम्मद शामी भी सियासी मैदान पर, BJP की टिकट पर पश्चिम बंगाल से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!

Mohammad Shami, Loksabha Election 2024: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट के बाद अब सियासी मैदान पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

'आजतक' की एक रिपोर्ट के मुताबिका भाजपा ने शमी से संपर्क किया है और पार्टी चाहती है कि वे बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़े। अभी इस सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नुसरत जहां सांसद हैं। शमी पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में अगर वे यहां से चुनाव लड़ते हैं तो वह टीएमसी के मुस्लिम वोट बैंक को डेंट कर सकते हैं।

पिछले दिनों बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी। अब आगे के नामों पर चर्चा चल रही है। ऐसे में शमी का नाम दूसरी लिस्ट में आने कि संभावना है। शमी के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के भी सियासी मैदान में उतारने की खबरें हैं।

सूत्रों के मुताबिक गांगुली तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 22 सीट पर जीत दर्ज़ की थी। वहीं भाजपा ने 18 और कांग्रेस के खाते में दो सीटें आई थी। इस बार 'इंडिया' गठबंधन के तहत कांग्रेस और टीएमसी साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/C42wrHj

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members