पाकिस्तानी पुरुष खिलाडि़यों को अब स्पिन और तेज गेंदबाजी की ट्रेनिंग दे रहीं विदेशी महिला कोच

PSL 2024: पुरुषों के खेलों में अब धीरे-धीरे महिला खिलाडि़यों की भागीदारी भी बढ़ने लगी है। खासतौर पर पाकिस्तान में यह एक चौंकाने वाली बात लगती है, लेकिन इंग्लैंड की 30 वर्षीय पूर्व स्पिनर एलेक्स हार्टली और आयरलैंड की 30 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन डेल्टन को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में काम करते हुए काफी मजा आ रहा है। हार्टली टीम की स्पिन जबकि कैथरीन तेज गेंदबाजी कोच हैं। दोनों टीम मुल्तान सुल्तांस का हिस्सा हैं और पहली बार इस लीग का हिस्सा बनी हैं।


सुरक्षा को लेकर कोई खतरा और चिंता नहीं

पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा संदेह रहता है। इस बारे में हार्टली ने कहा, मुझे यहां सुरक्षा को लेकर को खतरा और चिंता नहीं है। सच कहूं तो मैं इससे अधिक सुरक्षित नहीं हो सकती।

खिलाड़ी करते हैं सम्मान

हार्टली ने कहा कि जब फ्रेंचाइजी के मालिक ने उन्हें फोन करके कोच बनने का प्रस्ताव दिया था, तो वह पहले सोच में पड़ गई थी, लेकिन फिर उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, मुझे चिंता था कि क्या खिलाड़ी मेरा सम्मान करेंगे? लेकिन खिलाडिय़ों से मिलने के बाद मेरा डर निकल गया।

उर्दू-हिन्दी सीखने की कोशिश कर रही

पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर ने कहा कि वह उर्दू और हिन्दी सीखने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे हिन्दी और उर्दु के कुछ शब्द तो सीखने ही होंगे, जिससे बातचीत आसान हो सके।

महिला-पुरुष के ड्रेसिंग रूम में अंतर नहीं

हार्टली ने कहा, मुझे महिला और पुरुष टीम के ड्रेसिंगरूम में ज्यादा अंतर नहीं दिखाई दिया। मैं डगआउट में बैठती हूं और टेक्टीकल टाइम-आउट होने पर खिलाडि़यों से बात करती हूं।

डब्ल्यूपीएल के मैच देखना पसंद

भारत में खेली जा रही महिला प्रीमियर लीग टी-20 के मैच देखना हार्टली को काफी पसंद हैं। उन्होंने कहा, मैं डब्ल्यूपीएल में और ज्यादा टीमों को खेलते हुए देखना चाहती हूं। मुझे इसके मैच देखना भी बहुत पसंद है।

हमने वो किया, जो पहले कभी नहीं हुआ : कैथरीन

तेज गेंदबाजी कोच कैथरीन ने कहा, पीएसएल में बतौर कोच काम करना मेरे लिए रोमांचक है। मुझे खुशी है कि हमारी पीढ़ी वो काम कर रही है, जो पहले कभी नहीं हुआ। मुझे यकीन है कि भविष्य में और ज्यादा युवा लड़कियां कोच के तौर पर सामने आएंगी।

भारत में भी कर चुकी काम

कैथरीन भारत में अल्टीमेट पेस फांउनडेशन के लिए काम कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने मीडियम पेसर दीपक चाहर के अलावा कई युवा खिलाडिय़ों को टिप्स दिए।

यह भी पढ़ें : RCB vs MI: बैंगलोर की लगातार दूसरी हार, मुंबई ने 7 विकेट से हराया



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dYGKxyN

Comments

Popular posts from this blog

World Cup 2023 Tickets : वरलड कप मच क टकट कब-कह और कतन रपय म मलग पढ पर डटलस

लिवरपूल पहली बार लगातार 5 बॉक्सिंग डे मैच जीता, लीसेस्टर सिटी को 4-0 से हराया

Asia Cup 2025: Are Suryakumar Yadav's India 'undercooked' for the continental tournament?