IND vs ENG: रोहित और द्रविड़ ने धर्मशाला के क्यूरेटर से की बात, जानें कैसी रहेगी पिच

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सात मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले मेजबान टीम इंडिया विकेट के मिजाज को लेकर पशोपेश में है। दरअसल, धर्मशाला में मौसम पिछले कुछ दिनों से काफी रंग बदल रहा है। बारिश और गिरते तापमान के कारण भी दोनों ही टीमों विकेट को लेकर संशय में है। ऐसे में पिच क्यूरेटर के लिए भी काम काफी मुश्किल हो गया है।


पिच क्यूरेटर ने की रोहित-द्रविड़ से बात

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एचपीसीए के पिच क्यूरेटर ने विकेट को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से काफी देर तक बातचीत की। माना जा रहा है कि द्रविड़ और रोहित की सलाह के बाद ही पिच क्यूरेटर विकेट को अंतिम रूप देंगे। रोहित और द्रविड़ मंगलवार को धर्मशाला पहुंच गए थे। यहां बिलासपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों ने पिच क्यूरेटर से मुलाकात की।

कितनी घास काटें, कितना पानी दें...

पिच क्यूरेटर के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि विकेट पर कितनी घास रखें और कितना पानी दें। यदि पिच पर ज्यादा घास रखेंगे तो इससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। वहीं, ज्यादा पानी देने से पिच पर नमी रहेंगी और इससे भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। हालांकि अभी तक खेले गए सभी चार टेस्ट मैचों में पिचें शुरुआत में तेज गेंदबाज और आखिरी के तीन दिन स्पिनरों की मददगार रही हैं। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन इस टेस्ट में भी विकेट स्पिनरों की मददगार चाहता है।

स्लो टर्नर रहने की संभावना

- रिपोर्ट के तहत, यहां विकेट पिछले चार टेस्ट की तरह ही स्लो टर्नर रहने की संभावना है। इसमें स्पिनरों को आखिरी के तीन दिन टर्न मिलता है।

- पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। इस दौरान विकेट बल्लेबाजी के लिए भी सबसे बढि़या रहेगी।

- टॉस जीतने के बाद दोनों ही टीमें पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी। चौथी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर चले रहे शाहबाज नदीम ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

7 साल पहले खेला गया एकमात्र टेस्ट, तब स्पिनर छाए

धर्मशाला में स्टेडियम भले ही पहाड़ों के बीच बना है और यहां मौसम सर्द है, लेकिन इसके बावजूद यहां की विकेट स्पिनरों को मदद करती है। इस मैदान पर भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच सात साल पहले 25 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत आठ विकेट से जीत हासिल की थी और स्पिनर छाए थे। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने पहली पारी में चार विकेट झटके थे। दूसरी पारी में अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे।

अश्विन और बेयरस्टो खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए धर्मशाला टेस्ट मैच खास रहेगा। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने करियर का कुल 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अब तक 13 भारतीय क्रिकेटर और 16 इंग्लैंड के क्रिकेटर 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

अश्विन और बेयरस्टो के रिकॉर्ड

अश्विन अभी तक खेले 99वें टेस्ट मैचों में 507 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया है। अश्विन के नाम टेस्ट में पांच शतक और 14 अर्धशतक संग 3309 रन हैं। वहीं 34 वर्षीय जॉनी बेयरस्टो के नाम 99 टेस्ट मुकाबलों में 5974 रन है। वह 12 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह कई मैचों में बतौर विकेटकीपर भी खेले हैं। बेयरस्टो ने 242 कैच लपके और 14 स्टंप किए।

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 की लाइव स्‍ट्रीमिंग इस ऐप पर देख सकेंगे बिलकुल फ्री



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/eodKukt

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members