Posts

Showing posts from September, 2019

भारत ने पिछले 4 साल में घरेलू मैदान पर किसी भी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा 74% मैच जीते

Image
खेल डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद टेस्ट सीरीज भी रोमांचक होने की उम्मीद है। लेकिन पिछले चार साल के आंकड़े देखें तो भारत को उसके घर में टेस्ट में हराना सभी टीम के मुश्किल साबित हुआ है। 1 जनवरी 2015 से अब तक रिकॉर्ड को देखें तो भारत ने घर में खेले 23 में से 17 टेस्ट में जीत हासिल की है। सिर्फ एक मैच हारा है। यानी टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत घर में लगभग 74 फीसदी रहा, जाे दुनिया की अन्य टॉप टीमों में सबसे ज्यादा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका पिछले चार साल में घर के बाहर 18 में से सिर्फ 4 टेस्ट जीत सका। 9 में उसे हार मिली। यानी टीम ने सिर्फ 22 फीसदी मैच जीते। यह टॉप-7 टीमों में सबसे कम है। इस दौरान टीम ने एशिया में 8 मैच खेले। 5 में हार मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीका को भारत में टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा। 2015 से टीमों का घर में प्रदर्शन टीम मैच जीते हारे जीता का प्रतिशत भारत 23 17 1 74 दक्षिण अफ्रीका 25 17 6 6

NBA in India: From Mussoorie to Mumbai, for the love of basketball

Image
When you follow your sport with passion, distances are of little importance. When NBA teams, Sacramento Kings and Indiana Pacers cross swords for two pre-season games here, there will be about 14 students of the Woodstock School in Mussoorie who will be cheering for the players. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2nhCXX2

19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी, इसके लिए फ्रैंचाइजियों को कुल 85 करोड़ मिलेंगे

Image
खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। पहली बार नीलामी की प्रक्रिया यहां होगी। खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो 14 नवंबर को बंद हो जाएगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, आठों फ्रैंचाइजियों को ट्रेडिंग विंडो की जानकारी दे दी गई है। इस साल नीलामी के लिए कुल 85 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ये पिछले साल से 3 करोड़ रुपए ज्यादा है। पिछले साल नीलामी के बाद दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा 8.2 करोड़ रुपए बचे थे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में सबसे कम 1.8 करोड़ रुपए ही बचे। इस बार फ्रैंचाइजियों को 3 करोड़ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। पिछले साल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। तब मुंबई जीता था। किस टीम के पास नीलामी के लिए बैलेंस में कितने रुपए टीम बैलेंस में रुपए दिल्ली कैपिटल्स 8.2 करोड़ राजस्थान रॉयल्स 7.15 करोड़ कोलकाता नाइटराइडर्स 6.05 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद 5.3 करोड़ किंग्स इलेवन पंजाब 3.7 करोड़ चेन्नई सुपरकिंग्स 3.2 करोड़ मुंबई इंडियंस 3.05 करोड़ रॉय

AB de Villiers to make Big Bash League debut with Brisbane Heat

Image
South African great AB de Villiers will make his debut in Australia's Twenty20 Big Bash League during the 2019-20 season after signing with Brisbane Heat, the team announced on Tuesday. The 35-year-old prolific batsman will join the Heat for the second half of the eight-team competition that runs from December to February. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oIcRNh

Pro Kabaddi: Bengal stun Delhi; Mumba inch closer

Image
Table toppers Dabang Delhi managed to hold on to the No. 1 position despite going down 33-42 to second-ranked Bengal Warriors in a Pro Kabaddi League (PKL) contest, where the top raiders from either side - Naveen Kumar and Maninder Singh - were up against each other here on Monday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oIcQJd

सेना की 30 गाड़ियों के साथ स्टेडियम पहुंचा था श्रीलंका टीम का काफिला, पीएम की सुरक्षा भी हुई फेल

Image
कराची। पाकिस्तान के कराची में सोमवार को 4 साल के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया। वहीं श्रीलंका की टीम 10 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर थी। कराची के नेशनल स्टेडियम में 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया। इस मैच से पहले श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले का खतरा था, लेकिन पाकिस्तान ने खिलाड़ियों को ऐसा सिक्योरिटी मुहैया कराई कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा भी फेल हो गई। बुलेटप्रूफ गाड़ियों के साथ स्टेडियम पहुंची थी श्रीलंकाई टीम आपको बता दें कि इस मैच से पहले श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले का खतरा था, जिसे ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में खिलाड़ियों को टाइट सिक्योरिटी मुहैया कराई गई। होटल से लेकर स्टेडियम तक श्रीलंकाई टीम को ऐसी सुरक्षा मिली कि मानो पीएम का काफिला निकल रहा हो। टीम के साथ आर्मी की 34 गाड़ियां चल रही थीं, जिसमें कई गाड़ियां बुलटेप्रूफ थीं। इसके अलावा उन रास्तों पर ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था, जहां से टीम को गुजरना था। इस काफिले में सभी सुरक्षाबल भारी-भारी हथियारों के साथ लैस थे। श्रीलंका टीम के होटल जाते समय की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। गंभ

MCA Elections: Sachin Tendulkar, Dilip Vengsarkar among 39 set to cast vote

Image
Cricket icon Sachin Tendulkar, his childhood friend and former India teammate Vinod Kambli, former India skipper Dilip Vengsarkar and pace ace Zaheer Khan are among the 39 cricketers who are eligible, and thus set to vote in the elections of the Mumbai Cricket Association (MCA), scheduled to be held on October 4. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oKLr9y

Karsten Warholm sates hunger with second world title

Image
Karsten Warholm retained his 400 metres hurdles world title in impressive fashion on Monday. The 23-year-old Norwegian -- who is on an unbeaten streak of 14 races -- came home clear of main rival Rai Benjamin timing 47.42 seconds with the American finishing in 47.66. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2n65UW5

World Championships: American hurdler Roberts disqualified in heats

Image
American Daniel Roberts hopes of winning a medal in the 110 metres hurdles at the World Athletics Championships were almost certainly dashed after he was disqualified for knocking down a rival's hurdle in the heats on Monday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oKLpys

World Championships: Lasitskene seals high jump hat-trick

Image
Mariya Lasitskene completed a superb hat-trick of high jump titles at the World Championships in Doha Monday. The 26-year-old, who is one of only 30 Russian athletes allowed to compete in Doha under the authorised neutral athlete banner, took gold ahead of Ukraine's Yaroslava Mahuchikh. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2o6aKm4

Kenya's Beatrice Chepkoech powers to women's steeplechase gold

Image
Kenya's Beatrice Chepkoech stormed away from the field to win the world championship 3,000 metres women's steeplechase gold medal on Monday, making amends for a mistake that cost her a place on the podium two years ago. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oQIGDX

हम स्कूलों में देंगे बिलियर्ड्स टेबल, एसोसिएशन को लीग शुरू करनी चाहिए: आडवाणी

Image
राजकिशोर (नई दिल्ली). बिलियर्ड्स और स्नूकर में 23 वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले पंकज आडवाणी ने बेंगलुरू में अपनी एकेडमी शुरू कर दी है। खेल काे बढ़ाने के लिए वे शुरुआत में बेंगलुरू के स्कूलों में बिलियर्ड्स टेबल देंगे। इसके बाद वे मुंबई सहित अन्य शहरों के स्कूलों में भी टेबल देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे एसोसिएशन को लीग शुरू करनी चाहिए। इससे खेल की लोकप्रियता बढ़ेगी। भास्कर ने खेल से लेकर इसे मिलने वाली सुविधाओं पर पंकज आडवाणी से बात की। मुख्य बातें इस तरह हैं- 34 साल के पंकज के पास 23 वर्ल्ड टाइटल। इस खेल को इतना आगे कैसे लेकर गए? मैंने 10 साल की उम्र से खेलने की शुरुआत की। तब खेल को फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं मिलता था। शुरुआत में घर वालों ने अपनी सेविंग से मुझे इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने के लिए भेजा। जब मैंने टाइटल जीते तो सरकार से भी सपोर्ट मिलने लगा। मैं लकी हूं कि इतने टाइटल जीत सका। हर खिलाड़ी के लिए 10-15 टाइटल जीतना संभव नहीं है। मेरे अलावा आदित्य, लक्ष्मण, श्रीकृष्णा जैसे कई युवा हैं, जो बेहतर कर रहे हैं। आप पारंपरिक और दूसरे बड़े खेल छोड़कर इस खेल में कैसे आए? म

पाकिस्तान में मैच के दौरान दो बार कट गई लाइट, सरफराज ने अधिकारियों को लताड़ा

Image
कराची। पाकिस्तान की धरती पर सोमवार को 4 साल के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का ये दूसरा मैच था। पाकिस्तान की टीम और उसकी आवाम के लिए ये बहुत ही खास मौका था, लेकिन इस खास मौके पर भी पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की फजीहत हो गई। दरअसल, कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दो बार ऐसा हुआ जब, पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने शर्मसार होना पड़ा। मैच के दौरान दो बार स्टेडियम की लाइट चली गई। श्रीलंकाई पारी के दौरान दो बार कटी लाइट इस घटना की वजह से पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद भी बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आए। उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों पर भड़कते हुए भी देखा गया। स्टेडियम में लाइट जाने का सिलसिला श्रीलंकाई पारी के दौरान हुआ। लाइट जाने की वजह से खेल को 30 मिनट के लिए रोका गया। इस दौरान पाकिस्तान और श्रीलंका टीम के खिलाड़ी मैदान पर ही लाइट के आने का इंतजार करते नजर आए। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हुई लेनी-देनी पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद मैदान के अधिकारियों पर भड़कते हुए नजर आए। वहीं इस घटना के बाद क्रिकेट फैंस भी पाकिस्तान को जमक

Being Jemimah: Of fun, fears and family

Image
Jemimah Rodrigues has changed gears effortlessly, moving from national to international cricket. A stint in England playing the Kia Super League, saw the 19-year-old grow in independence & experience. This could prove invaluable for India at the T20 World Cup early next year, where the Mumbaikar will look to do damage with her bat. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oHwNzQ

Muktar Edris retains 5,000 metres world title in thrilling finale

Image
Ethiopia's Muktar Edris won a thrilling battle over the last 200 metres to retain his title in the 5,000 metres at the World Athletics Championships on Monday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2mvzcNx

CoA is pushing the envelope too far, says Srinivasan

Image
The Annual General Meeting of the BCCI is on October 23 and the battle between the BCCI old guard led by N Srinivasan and Vinod Rai's Committee of Administrators has reached a flashpoint. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oKlyGR

Halimah Nakaayi takes 800m gold at World Athletics Championships

Image
Halimah Nakaayi of Uganda won the women's 800m at the World Championships Monday, producing a sprint finish to claim the throne left vacant by the absent South African Caster Semenya. Nakaayi, 24, timed her race to perfection moving onto the shoulder of leader Ajee Wilson of the United States on the bend before kicking for home down the stretch. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2nhinGn

Azam pips Kohli to become third quickest to 11 ODI tons

Image
Star Pakistan batsman Babar Azam on Monday went past India captain Virat Kohli to become the third fastest to 11 ODI hundreds after slamming 115 in the second ODI against Sri Lanka. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oMv4JD

2nd ODI: Azam, Shinwari shine as Pakistan beat Sri Lanka

Image
Pakistan rode on a brilliant century from Babar Azam and fast bowler Usman Shinwari's five wickets to beat Sri Lanka by 67 runs in the second day-night international on Monday as Karachi staged its first ODI in a decade. The win gives Pakistan a 1-0 lead in the three-match series with the first ODI rained off in Karachi on Friday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oOpUgj

India look to reinforce their supremacy in familiar conditions against South Africa

Image
Victory in the three-match series would see India break the record of 10 straight home series wins they currently hold with Australia. Virat Kohli's India registered their 10th home series win with a 2-0 sweep over the West Indies last year. They have not lost a home series since 2013. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2oJG76k

Manchester United held by Arsenal as both struggle to shine

Image
Manchester United were held to a 1-1 draw at home to Arsenal on Monday in a Premier League game which was a poor imitation of some of the past classic clashes between the rival clubs. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2o0fjhU

दो दोस्त साइकल से 20 हजार किमी का सफर करके रग्बी वर्ल्ड कप देखने पहुंचे, 27 देशों से गुजरे

Image
ओसाका. जापान में बीते 20 सितंबर से रग्बी वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। यह दो नवंबर तक चलना है। रग्बी को लेकर यूरोपीय देशों में जबरदस्त क्रेज रहता है। इसकी मिसाल बने हैं लंदन के दो दोस्त- जेम्स ओवंस और रोन रुटलैंड। जेम्स और रोन रग्बी के बड़े फैन हैं और वर्ल्ड कप देखने के लिए लंदन से जापान पहुंचे हैं। दोनों का ये सफर बड़ा दिलचस्प रहा है। जेम्स और रोन ने करीब 20,093 किमी का ये सफर साइकल से तय किया। 230 दिन का सफर तय करके दोनों लंदन से जापान पहुंचे और इस दौरान कुल 27 देशों से होकर गुजरे। सफर के दौरान जेम्स और रोन ने फंड रेजिंग भी की और करीब 59 लाख रुपए इकट्‌ठा किए। अब ये पैसा बच्चों की पढ़ाई के लिए डोनेट करेंगे। यह हमारे कोच के लिए बड़ी जीत जेम्स कहते हैं, ‘‘शुरुआती दिनों में हमें साइक्लिंग और फिटनेस की अहमियत समझाने वाले हमारे कोच के लिए ये सबसे बड़ी जीत है। हम नहीं चाहते थे कि हमारी ये मेहनत बस हम दोनों तक ही सिमट कर रह जाए, इसीलिए इस काम को एक नेक मकसद से जोड़ने का फैसला लिया। फंड जुटाया और अब इसे बच्चों के लिए डोनेट करेंगे। इससे हमारे पसंदीदा खेल रग्बी का भी प्रचार हो रहा है।’’ फरवरी में

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 14वीं टेस्ट सीरीज कल से, टीम इंडिया 4 साल से नहीं जीती

Image
खेल डेस्क. भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा टेस्ट 19 अक्टूबर से रांची में होगा। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच ये 14वीं टेस्ट सीरीज होगी। पिछली बार भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। तब टीम इंडिया 1-2 के अंतर से सीरीज हार गई थी। भारतीय टीम को पिछली सीरीज जीत 2015 में मिली थी। तब उसने दक्षिण अफ्रीका को 4 टेस्ट की सीरीज में 3-0 से हराया था। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी। भारत ने जोहानिसबर्ग में खेले गए उस मुकाबले को 63 रन से अपने नाम किया था। वहीं, भारतीय मैदानों पर दोनों के बीच पिछला मुकाबला दिसंबर, 2015 में दिल्ली में खेला गया था। तब भी टीम इंडिया ही जीती थी। उसने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 337 रनों के विशाल अंतर से हराया था। दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज साल कितने टेस्ट कौन जीता 1992 4 दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता 1996 3 भारत 2-1 से जीता 1996-97 3 दक्षिण अफ्रीका 2-0

Djokovic finds fitness is no match for flab in sumo workout

Image
Novak Djokovic may be one of the fittest athletes in the world but the world number one wrestled with rare feelings of being hopelessly out of shape during a workout with retired sumo professionals on Monday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2mXvwEo

सिंगापुर टीम ने ये कारनामा कर क्रिकेट में रच दिया इतिहास

Image
सिंगापुर। सिंगापुर ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में चार रनों से मात दे इतिहास रच दिया है। यह सिंगापुर की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी ) के पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ पहली जीत है। इंडियन एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए इस मैच को बारिश के कारण 18 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था। मेजबान सिंगापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे। टीम ने इस लक्ष्य का उसने अच्छे से बचाव किया और ऐतिहासिक जीत हासिल की। सिंगापुर के विकेट लगातार अंतराल पर गिर रहे थे लेकिन टिम डेविड और मनप्रीत सिंह के 41-41 रनों के दम पर टीम ने संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल ने तीन विकेट लिए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 14 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 142 रन बना चुकी थी। सीन विलियम्स ने 35 गेंदों पर 66 रन बनाए। रेगिस चाकाब्वा 19 गेंदों पर 48 रन बनाए थे। टिनोटेंडा मुटुम्बोडजी (32) ने भी टीम को जीत की राह पर बनाए रखा था, लेकिन 142 के कुल स्कोर पर टिनोटेंडा आउट हो गए और दो ओवर बाद कप्तान विलियम्स भी पवेलियन लौट लिए।

अमेरिका की एलिसन फेलिक्स 12 स्वर्ण जीतने वाली पहली रेसर, बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ा

Image
खेल डेस्क. अमेरिका की महिला रेसर एलिसन फेलिक्स ने कतर की राजधानी दोहा में रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स में 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले में स्वर्ण पदक जीत लिया। फेलिक्स का ये 12वां वर्ल्ड टाइटल है। उन्होंने सबसे ज्यादा स्वर्ण जीतने के मामले में जमैका उसेन बोल्ड (11 स्वर्ण) को पीछे छोड़ दिया। फेलिक्स ने पहला स्वर्ण 2005 में अपने नाम किया था। 33 साल की फेलिक्स ने इससे पहले 200 मीटर में तीन, 400 मीटर में एक, 4x100 मीटर रिले में तीन और 4x400 मीटर रिले में चार टाइटल जीते थे।दूसरी ओर, बोल्ट ने 100 मीटर में तीन, 200 मीटर में चार, 4x100 मीटर रिले में चार स्वर्ण पदक जीते थे। फेलिक्स के साथ विल्वर्ट लंदन, कर्टनी ओकोलो और माइकल कैरी रेस में उतरे। चारों ने मिलकर 3 मिनट, 9.04 सेकंड में रेस पूरी कर ली। इस इवेंट का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है। रेस में हिस्सा लेने वाली आठ टीमों में से सात टीम ने पहले और चौथे लेग में पुरुष धावकों को रखा। वहीं, पोलैंड ने पहले दो लेग में पुरुष और आखिरी दो लेग में महिला धावकों को रखा। इस स्पर्धा का रजत जमैका और कांस्य बहरीन ने जीता। भारतीय टीम सातवें स्थान पर रही भारतीय चौकड़ी (मो

India vs South Africa Tests: Top 5 highest individual scores in India

Image
Over the years there have been quite a few scintillating knocks in India vs South Africa Test matches in India. Here's a look at the top five highest individual scores in India-South Africa Tests on Indian soil. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2mZI3qK

सुमित ने अर्जेंटीना में एटीपी चैलेंजर जीता, करियर की बेस्ट 135वीं रैंक पर पहुंचे

Image
खेल डेस्क. भारत के युवा टेनिस स्टार सुमित नागल ने अर्जेंटीना में रविवार को ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर क्ले इवेंट जीत लिया। इस जीत के साथ ही वे करियर की बेस्ट 135वीं रैंक पर पहुंच गए। उन्हें 26 स्थानों का फायदा हुआ। सुमित ने फाइनल में अर्जेंटीना के फैकुंदो बागिन्स को 6-4, 6-2 से हराया। उन्होंने इस मुकाबले को सिर्फ 37 मिनट में जीतकर करियर का दूसरा चैलेंजर टाइटल अपने नाम कर लिया। वे 2017 में पहली बार बेंगलुरु चैलेंजर इवेंट जीते थे। इस सीजन में पहली बार किसी भारतीय का पहला एटीपी चैलेंजर टाइटल जीता है। सुमित इस टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले एशियाई हैं। उन्हें प्रतियोगिता में 7वीं सीड मिली थी, जबकि अर्जेंटीना के फेकुंडो बैगनिस को 8वीं सीड थे। सुमित दक्षिण अमेरिकी धरती पर क्ले टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। सुमित कोच के बिना टूर्नामेंट खेलने गए थे जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘ये काफी शानदार था। मैं यहां अकेले आया था। मेरे साथ मेरे कोच सासा नेंनसेल और ट्रेनर मिलोस गागेलिक भी नहीं थे। कोच के बिना खेलना मुश्किल होता है। अब मुझे अगले सप्ताह ब्राजील जाना है। वहां एक और चैलेंजर टूर्नामेंट खेल

NBA: Travelling like Kings...thanks to Air Drake

Image
As far as travel arrangements for its historic trip to India are concerned, the Sacramento Kings is certainly living up to its name. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2mY4BrV

Singapore script history by registering maiden win against an ICC full member nation

Image
Singapore scripted history on Sunday as they defeated Zimbabwe by four runs to register their maiden win against an ICC full member nation. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2ma7aXx

भारतीय क्रिकेट टीम को चुनौती देना चाहती है बांग्लादेश टीम

Image
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि विश्व कप के बाद खराब दौर से जल्द ही उनकी टीम उबरकर शानदार प्रदर्शन करेगी। बांग्लादेश ने इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम ने कई दिग्गज टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। हालांकि इसके बाद टीम को श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में यह टीम पहुंची थी लेकिन बारिश से बाधित मैच में उसे मेजबान टीम के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी। शाकिब ने कहा, "हम मानते हैं कि हमारी टीम काफी अच्छी है। हर टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और हम भी गुजर रहे हैं। हमें यकीन है कि हमारा खराब दौर खत्म होगा और हम फिर से जीतना शुरू करेंगे।" बांग्लादेश टीम को नवम्बर में भारत का दौरा करना है, जहां उसे तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nNvcs4

भारत को बेल्जियम दौरे पर लगातार तीसरी जीत मिली, स्पेन को 5-1 से हराया

Image
खेल डेस्क. भारतीय हॉकी टीम ने बेल्जियम दौरे पर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत ने स्पेन को 5-1 से हराया। टीम की यह स्पेन पर लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में टीम ने उसे 6-1 से हराया था। टीम ने बेल्जियम को भी एक मैच में हराया है। टीम को बेल्जियम से दो और मैच खेलने हैं। मैच में स्पेन ने गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई। आकाशदीप ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। फिर एसवी सुनील ने गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। फिर रमनदीप ने एक, हरमनप्रीत ने दो गोल कर टीम को 5-1 की अजेय बढ़त दिलाई। अंतिम 5 मिनट में स्पेन को दो कॉर्नर मिले। पर टीम गोल नहीं कर सकी। महिला टीम के लिए लालरिमसियामी का गोल वहीं, महिला हॉकी टीम का इंग्लैंड दौरे पर दूसरा मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। पहले हाफ में ब्रिटेन ने 1-0 की बढ़त ली। फिर भारत की लालरिमसियामी ने गोल कर स्कोर 1-1 किया। यही फाइनल स्कोर रहा। सीरीज का पहला मैच भारत ने 2-1 से जीता था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भारतीय हॉकी टीम। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mMVV7Y