भारत ने पिछले 4 साल में घरेलू मैदान पर किसी भी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा 74% मैच जीते
खेल डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद टेस्ट सीरीज भी रोमांचक होने की उम्मीद है। लेकिन पिछले चार साल के आंकड़े देखें तो भारत को उसके घर में टेस्ट में हराना सभी टीम के मुश्किल साबित हुआ है। 1 जनवरी 2015 से अब तक रिकॉर्ड को देखें तो भारत ने घर में खेले 23 में से 17 टेस्ट में जीत हासिल की है। सिर्फ एक मैच हारा है। यानी टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत घर में लगभग 74 फीसदी रहा, जाे दुनिया की अन्य टॉप टीमों में सबसे ज्यादा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका पिछले चार साल में घर के बाहर 18 में से सिर्फ 4 टेस्ट जीत सका। 9 में उसे हार मिली। यानी टीम ने सिर्फ 22 फीसदी मैच जीते। यह टॉप-7 टीमों में सबसे कम है। इस दौरान टीम ने एशिया में 8 मैच खेले। 5 में हार मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। इस लिहाज से दक्षिण अफ्रीका को भारत में टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा। 2015 से टीमों का घर में प्रदर्शन टीम मैच जीते हारे जीता का प्रतिशत भारत 23 17 1 74 दक्षिण अफ्रीका 25 17 6 6