IPL 2023: कोहली का धुआंधार शतक, हैदराबाद को हराकर RCB ने प्लेऑफ का दावा किया मजबूत

ipl 2023 RCB VS SRH: गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लीग स्टेज का 65वां मैच सनराइजर्स हैदरबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में दो-दो शतक देखने को मिले। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH से विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासेन ने 49 बॉल में सेंचुरी लगाई। उनके शतक की मदद से टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए बेंगलुरु ने विराट कोहली की शतक और कप्तान फाफ डू प्लेसी की फिफ्टी के दम पर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ बेंगलुरु ने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने चार गेंद शेष रहते 8 विकेट के अंतर से जीत हासिल कर ली।


फाफ ने खेली 71 रनों की पारी

187 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को उसके ओपनरों ने ठोस शुरुआत दी। कोहली और फाफ ने तेज बल्लेबाजी की। 62 बॉल में शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही फाफ भी 71 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। लेकिन तब तक दोनों ने टीम को जीत के करीब ला दिया था।

विराट कोहली का छठा शतक

विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन में अपनी पहली सेंचुरी लगाई। ये विराट का छठा IPL शतक है, उन्होंने 19 अप्रैल 2019 को आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था। इस तरह कोहली ने 1489 दिन बाद IPL में सेंचुरी लगाई। इससे पहले विराट ने 2016 के सीजन में 4 शतक लगाए थे। उनका बेस्ट IPL स्कोर 113 रन है

कोहली-डु प्लेसिस में सेंचुरी पार्टनरशिप

बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने सीजन में एक और शतकीय साझेदारी की। डु प्लेसिस ने 34 और कोहली ने 36 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। 187 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को विराट कोहली ने तेज शुरुआत दिलाई। तीसरे ओवर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी शॉट्स लगाने शुरू किए। दोनों ने पांचवें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिपी की और 6 ओवर में टीम का स्कोर बगैर नुकसान के 64 रन तक पहुंचा दिया।



पढ़ें पहली पारी का हाल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद को ओपनर्स ने संभली हुई शुरुआत दिलाई। 4 ओवर में 27 रन जोड़ने के बाद 5वें ओवर में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी दोनों आउट हो गए। दोनों को माइकल ब्रेसवेल ने पवेलियन भेजा। 5वें ओवर में उतरे हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्करम ने पारी संभाली और 9 गेंदों पर ही 21 रन बना दिए। दोनों ने टीम का स्कोर 6 ओवर में 49 रन कर दिया।

क्लासेन और मार्करम के बीच 76 रनों की साझेदारी

पांचवें ओवर में ही 2 विकेट गंवाने के बाद हेनरिक क्लासेन ने कप्तान ऐडन मार्करम के साथ SRH को संभाला। दोनों ने 50 गेंद पर 76 रन की पार्टनरशिप की। मार्कर 18 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी। क्लासेन ने इस पार्टनरशिप में 58 रन जोड़े। क्लासेन ने फिर हैरी ब्रूक के साथ 36 गेंद पर 74 रन की पार्टनरशिप की। क्लासेन के विकेट साथ ये साझेदारी टूटी। ब्रूक ने इस पार्टनरशिप में 16 गेंद पर 26 रन बनाए।

हैदराबाद की ओर से क्लासेन के अलावा कोई नहीं चला

हैदराबाद से क्लासेन के अलावा बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। अभिषेक शर्मा ने 14 बॉल पर 11, राहुल त्रिपाठी ने 12 बॉल पर 15, कप्तान ऐडन मार्करम ने 20 बॉल पर 18, हैरी ब्रूक ने 19 बॉल पर 27 और ग्लेन फिलिप्स ने 4 बॉल पर 5 रन बनाए। बेंगलुरु से ब्रेसवेल ने 2 विकेट लिए, वहीं शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।

क्लासेन की पहली IPL सेंचुरी

पावरप्ले में हैदराबाद से नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने 24 गेंद पर फिफ्टी लगाई और कप्तान ऐडन मार्करम के साथ 76 रन की पार्टनरशिप भी की। मार्करम के बाद भी उन्होंने एक एंड संभाले रखा और 49 बॉल में अपनी पहली IPL सेंचुरी पूरी की। वह 51 बॉल में 104 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार हुए।

मैच में बने दो शतक, सीजन की 9वीं सेंचुरी

इस मैच में दो शतक बने। इन दोनों शतक के साथ ही आईपीएल 2023 में शतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई। कोहली और क्लासेन से पहले हैदराबाद के ही हैरी ब्रूक, गुजरात के शुभमन गिल, राजस्थान के यशस्वी जायसवाल, मुंबई के सूर्यकुमार यादव, कोलकाता के वेंकटेश अय्यर और पंजाब के प्रभसिमरन सिंह शतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें - नवीन-उल-हक के वार पर विराट का पलटवार, अब ये क्‍या कह गए कोहली



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8PcobMs

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members