रणजी में 634 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अब फिर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे अजिंक्य रहाणे
Ajinkya Rahane county cricket: खराब फॉर्म के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे अब एक बार फिर काउंटी क्रिकेट का हिस्सा बनाने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी रहाणे ने खुद अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। 34 वर्षीय रहाणे इस साल जुलाई में काउंटी क्लब लीसेस्टरशर का हिस्सा बनेंगे। रहाणे ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वे टीम इंडिया से बाहर हैं। रहाणे ने इस साल इंग्लिश समर में इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बना लिया है। यही वजह है कि उन्होंने काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के साथ करार भी किया है। आने वाले समय में वो काउंटी चैंपियनशिप और रॉयल लंदन कप में खेलते हुए नजर आएंगे। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर करते वक्त भारतीय चयनकर्ता चेतन शर्मा ने यह साफ कर दिया था कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें टेस्ट टीम में दोबारा मोका दिया जाएगा। कभी भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे रहाणे खराब फॉर्म के चलते पहले उपकप्तानी से हटाये गए और फिर उ