भारत-न्यूजीलैंड मैच कल, टीम इंडिया के पास सेमीफाइनल में जगह पक्की करने का मौका

खेल डेस्क.ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला गुरुवार को मेलबर्न में न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 4 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, न्यूजीलैंड का यह दूसरा मैच है। वह पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीतकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर है।

हेड-टू-हेड
भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 11 टी-20 खेले हैं। इसमें भारत को सिर्फ 3 बार ही जीत मिली, जबकि 8 मुकाबले कीवी टीम ने जीते हैं। वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें अब तक 3 बार आमने-सामने आई हैं। इसमें भारत ने 1 मैच जीती, जबकि 2 में उसे हार मिली है।

पिच और मौसम रिपोर्ट:गुरुवार को मेलबर्न का तापमान 13 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

  • मैदान पर हुए कुल टी-20 : 4
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 2
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 2
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 145
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 140

भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना
अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

दोनों टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।

न्यूजीलैंड: सोफी डेवाइन (कप्तान), रोजमैरी मैर, सूजी बेट्स, लॉरेन डाउन, मेड्डी ग्रीन, हॉली हुडलेशन, हेले जेनसेन, लैग कस्पेरेक, अमेलिया केर, जेस केर, केटी मार्टिन, केटी पेरकिंस, अन्ना पीटरसन, राचेल प्रीस्ट और ली तहूहू।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TevZOF

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members