द. अफ्रीका ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 195 रन का स्कोर बनाया, 113 रन की रिकॉर्ड जीत भी मिली
खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को दूसरी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 195 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। 2018 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 194 रन बनाए थे। ओपनर लिजेल ली (101) ने शतकीय पारी खेली। जवाब में थाईलैंड की टीम 82 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से जीत मिली। यह टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इसके पहले कोई भी टीम 100 रन से जीत हासिल नहीं कर सकी थी। एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 42 रन से हराया।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान निकर्क (2) जल्द आउट हो गईं। ली और सुने लस (61) ने दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। ली ने 60 गेंदों का सामना किया। 16 चौके और 3 छक्के लगाए। जवाब में थाईलैंड की टीम ने 15 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। काम्चोमफू (26) ने स्कोर 40 के पार पहुंचाया। टीम 19.1 ओवर में 82 रन बनाकर आउट हो गई। इस्माइल और लस को तीन-तीन विकेट मिले।
10 साल बाद द. अफ्रीका की किसी खिलाड़ी का शतक
ली दक्षिण अफ्रीका की ओर से टी-20 में शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। इसके पहले 2010 में शेंड्रा फ्रिट्ज ने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 116 रन की पारी खेली थी। यह मौजूदा वर्ल्ड कप का दूसरा शतक है। इंग्लैंड की हीथर नाइट ने भी थाईलैंड के खिलाफ 108* रन बनाए थे। पहली बार एक वर्ल्ड कप में दो खिलाड़ियों ने शतक लगाए। अब तक पांच शतक लग चुके हैं। 2010, 2014 और 2018 वर्ल्ड कप में एक-एक खिलाड़ियों ने शतक लगाया था। हरमनप्रीत ने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे।
नाइट का दूसरी बार 50+ का स्कोर
दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट पर 158 रन बनाए। कप्तान हीथर नाइट ने 62 रन बनाए। उन्होंने दूसरी बार 50+ का स्कोर बनाया। वे 176 रन के साथ टॉप स्कोरर हैं। जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I7RwU5
Comments
Post a Comment