मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवॉर्ड मां को समर्पित कर लिखा ये भावनात्मक नोट

भारतीय स्‍टार पेसर मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दमदार गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए थे। ये प्रदर्शन उन्‍होंने तब किया था, जब उन्‍हें पहले चार मैच में बेंच पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए शमी को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित किया है। शमी ने अमरोहा अपने घर पहुंचकर इस अवॉर्ड को अपनी मां को समर्पित किया है और फैंस के लिए एक भावानात्‍मक पोस्‍ट भी लिखा है। जिसमें वह अपनी क्रिकेट यात्रा के दौरान मदद करने वाले अपने परिवार, दोस्त और फैंस को धन्यवाद देते नजर आए हैं।

उन्होंने लिखा कि इस अवॉर्ड के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। अर्जुन अवॉर्ड मुझे अधिक उत्साह के साथ जुनून को जारी रखने के लिए प्रेरित करता रहेगा। अवॉर्ड पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे पूरे ब्रह्मांड में सबसे अच्छे माता-पिता ने पाला है। मैं अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और फैंस को बलिदान, सपोर्ट, प्यार, देखभाल के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे ऐसे ही सपोर्ट और प्यार करते रहो।

अब तक अर्जुन पुरस्कार पाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट

1961 - सलीम दुरानी

1964 - मंसूर अली खान पटौदी

1965 - विजय मांजरेकर

1966 - चंदू बोर्डे

1967 - अजीत वाडेकर

1968 - इरापल्ली अनंतराव श्रीनिवास

1969 - बिशन सिंह बेदी

1970 - दिलीप सरदेसाई

1971 - श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन

1972 - भागवत सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर और एकनाथ सोलकर

1975 - सुनील गावस्कर

1976 - शांता रंगास्वामी

1977-78 - गुंडप्पा विश्वनाथ

1979-80 - कपिल देव

1980-81 - चेतन चौहान और सैयद किरमानी

1981 - दिलीप वेंगसरकर

1982 - मोहिंदर अमरनाथ

1983 - डायना एडुल्जी

1984 - रवि शास्त्री

1985 - शुभांगी कुलकर्णी

1986 - संध्या अग्रवाल और मोहम्मद अज़हरुद्दीन

1989 - मदन लाल

1993 - मनोज प्रभाकर और किरण मोरे

1994 - सचिन तेंदुलकर

1995 - अनिल कुंबले

1996 - जवागल श्रीनाथ

1997 - सौरव गांगुली और अजय जडेजा

1998 - राहुल द्रविड़ और नयन मोंगिया

2000 - वेंकटेश प्रसाद

2001 - वीवीएस लक्ष्मण

2002 - वीरेंद्र सहवाग

2003 - मिताली राज और हरभजन सिंह

2005 - अंजू जैन

2006 - अंजुम चोपड़ा

2009 - गौतम गंभीर

2010 - झूलन गोस्वामी

2011 - जहीर खान

2012 - युवराज सिंह

2013 - विराट कोहली

2014 - रविचंद्रन अश्विन

2015 - रोहित शर्मा

2016 - अजिंक्य रहाणे

2017 - हरमनप्रीत कौर और चेतेश्वर पुजारा

2018 - स्मृति मंधाना

2019 - रविंद्र जड़ेजा और पूनम याद

2020 - दीप्ति शर्मा और ईशांत शर्मा

2021- शिखर धवन

2023 - मोहम्मद शमी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cWZ3ng6

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members