भारत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मिलेंगी फाइव स्टार सुविधाएं, फिर भी साथ लाएगी अपना शेफ
जब भी कोई टीम भारत दौरे पर आती है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें फाइव स्टार सुविधाएं देता है। मेहमान खिलाडिय़ों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जाता है। लेकिन, इसके बावजूद इस महीने भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपना साथ एक खास शेफ लेकर आ रही है। भारत के दौरे पर आ रही इंग्लैंड टीम को डेढ़ महीने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद में होगी।
बीमारी से बचाने के लिए ढूंढा तरीका
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड टीम प्रबंधन का मानना है कि एशियाई महाद्वीप के दौरे पर खिलाडिय़ों के बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसका प्रमुख कारण खाना होता है, क्योंकि एशिया में यूरोप के मुकाबले ज्यादा तेज मिर्च-मसाले खाए जाते हैं। इस कारण खासतौर पर खिलाडिय़ों का पेट खराब होने की समस्या ज्यादा होती है। यही कारण है कि अपने खिलाडिय़ों को बीमारी से बचाने के लिए इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने दौरे पर एक शेफ भी भेजने का फैसला किया है।
खिलाडिय़ों की डाइट का रखेगा ख्याल
इंग्लैंड टीम के साथ आने वाले शेफ का नाम ओमार मेजियाने है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम प्रबंधन ने कहा, शेफ को भेजने का मतलब यह नहीं है कि खिलाडिय़ों को भारत में खाने से कोई समस्या है या फिर हमें सफाई से कोई परेशानी है। दरअसल, हमारे कई खिलाडिय़ों को तेज मिर्च-मसाले से परहेज है। इस कारण वे पिज्जा और एनर्जी बार से अपना पेट भरते हैं। ऐसे में ओमार खिलाडिय़ों की डाइट और खाने का ख्याल रखेंगे।
लंच से लेकर डिनर तक तय करेंगे
ओमार पर इंग्लैंड टीम के पूरे खान-पान का जिम्मा होगा। वह खिलाडिय़ों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तैयार करेंगे। इसके अलावा, मैच के दौरान लंच क्या होगा, कैसे बनेगा, इसका पूरा ख्याल भी वही रखेंगे। यदि किसी खिलाड़ी को कुछ विशेष डिश चाहिए, तो ओमार उसकी जरूरत का ध्यान रखेंगे।
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल टीम के साथ कर चुके काम
क्रिकेट में हालांकि टीमों द्वारा विदेशी दौरों पर शेफ ले जाने का चलन नहीं है लेकिन फुटबॉल में यह आम बात है। ओमार इससे पहले, इंग्लैंड की फुटबॉल टीम और इंडियन प्रीमियर लीग के शीर्ष क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए भी काम कर चुके हैं। ओमार इंग्लैंड के ही रहने वाले हैं और 15 साल से भी ज्यादा समय से वह स्पोट्र्स टीम के साथ काम कर रहे हैं।
...लेकिन पाक दौरे पर खुद शेफ का पेट हो गया था खराब
इंग्लैंड की टीम ने पिछले साल पाकिस्तान का दौरा किया था और इस दौरान वह पहली बार ओमार मेजियाने को अपने साथ ले गई थी। लेकिन ना सिर्फ कई खिलाड़ी बल्कि खुद ओमार भी फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। इस कारण इंग्लैंड टीम का काफी मजाक बना था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/P2S09Ee
Comments
Post a Comment