IND vs IRE: भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज 18 से, जानें कब और कहां देख सकते बिलकुल फ्री

IND vs IRE T20 Series : जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है। जहां युवा टीम इंडिया 18 से 23 अगस्‍त तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। आयरलैंड जैसी हल्‍की टीम के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और टीम की कमान इंजरी के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है तो ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाकर भेजा गया है। गायकवाड़ इसके बाद टीम इंडिया की एशियन गेम्स में कप्तानी करते नजर आएंगे।


आयरलैंड के दौरे पर बीसीसीआई के सेलेक्‍टर्स अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने जा रहे हैं। बुमराह के नेतृत्‍व में इस टीम में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाडि़यों के लिए यह बड़ा अवसर होगा। जबकि शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर के पास लंबे समय बाद वापसी कर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। टीम में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल भी हैं, जिन्‍होंने वेस्टइंडीज के दौरे पर अंतरराष्‍ट्रीय डेब्यू किया है।

भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर आप बिलकुल फ्री देख सकते हैं। इन मैचों की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से देख पाएंगे। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के कमबैक को लेकर बड़ा अपडेट, इस सीरीज से करेंगे टीम इंडिया में वापसी

भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट

भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्‍त से खेली जाने वाली टी20 का लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स18 पर बिलकुल फ्री देख सकते हैं। इस सीरीज के तीनों मुकाबले 18, 20 और 23 अगस्‍त को डबलिन स्थित मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले जाएंगे।

भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच - शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

दूसरा टी20 मैच – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

तीसरा टी20 मैच – शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

यह भी पढ़ें : एशिया कप से राहुल-अय्यर बाहर, तिलक-सूर्या को मिली जगह, चुने गए ये 15 खिलाड़ी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/z1QuHiK

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members