रिंकू सिंह पहली पारी में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाकर हुए भावुक तो बुमराह ने दी 'जादू की झप्‍पी'

IND vs IRE 2nd T20 Rinku Singh : टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों सीरीज के पहले दो टी20 मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने मेजबान आयरलैंड को जहां वर्षा बाधित पहले टी20 में 2 से हराया था, वहीं दूसरे मुकाबले में 33 रन से जीत दर्ज की है। डबलिन में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 185 रन बनाए। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने 58, संजू सैमसन ने 40 और रिंकू सिंह ने महज 21 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्‍कों की मदद से 38 रन की तूफानी पारी खेली। इस तरह 2023 में रिंकू सिंह अब तक टी20 के डेथ ओवर्स में 23 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं, आयरलैंड 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सका। भारत के लिए अपनी पहली पारी में रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


आयरलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलटने वाले रिंकू सिंह ने कहा कि उन्‍हें अपनी बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा था। वह आईपीएल के अनुभव का इस्‍तेमाल करते हुए पारी को अंत तक ले जाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मैं पिछले दस वर्ष से क्रिकेट खेल रहा हूं और अब जाकर कड़ी मेहनत का इनाम मिल रहा है। वह अपनी पहली अंतरराष्‍ट्रीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाकर बेहद खुश हैं। मैच के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने रिंकू को गले भी लगाया।

इस साल डेथ ओवर्स में छक्‍के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्‍लेबाज बने रिंकू

2023 में टी20 के डेथ ओवर्स में रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 200 का रहा है। रिंकू ने इस साल अभी तक 13 पारियों में 38 के औसत से 133 गेंद पर 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 23 छक्के और 16 चौके निकले। रिंकू सिंह अंतिम ओवरों में चौके से ज्‍यादा छक्‍के लगाने में विश्‍वास रखते हैं। डेथ ओवर्स में इस साल रिंकू से ज्‍यादा छक्के सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड लगा सके हैं। उन्‍होंने 22 पारियों में 28 छक्के लगाए हैं।

यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी से कई गुना बड़ा है इस भारतीय क्रिकेटर का घर

स्‍ट्राइक रेट में भी दूसरे नंबर पर रिंकू

टी20 इंटरनेशनल में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ 181 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों के टी20 रिकॉर्ड देखें तो पहली अंतरराष्‍ट्रीय पारी में सबसे ज्‍यादा स्ट्राइक रेट सूर्यकुमार यादव का है, जिन्‍होंने अपने पहले टी20 इंटरनेशनल में 184 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े थे। इसके बाद तिलक वर्मा ने 177 तो ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 175 का था।

यह भी पढ़ें : क्रिकेटर की दहकते अंगारों पर चलने की ट्रेनिंग देख गिब्स की छूटी हंसी, बोले- पानी पर...



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/N4JcHyO

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members