करो या मरो के मैच में टीम इंडिया से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
IND vs AUS 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आज बुधवार दोपहर 1.30 बजे से चेन्नई में होने वाला निर्णायक मुकाबला जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते है, जिसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इससे पहले भी इस खिलाड़ी पर रोहित शर्मा की गाज गिरती रही है। इस खिलाड़ी का बाहर होना तय माना जा रहा है। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा कौन सी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबलों में लगभग सभी खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कोई खास बदलाव नहीं करेंगे। हालांकि वह आज निर्णायक मुकाबले में कुलदीप यादव को बाहर करते हुए युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने वाले हैं। इस तरह वह प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ उतर सकते हैं।
युजवेंद्र चहल की होगी वापसी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने एक ओवर में जहां 12 रन लुटाए थे तो बल्लेबाजी में महज चार रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में करो या मरो के मुकाबले में रोहित शर्मा उनके स्थान पर एक बार फिर युजवेंद्र चहल पर भराेसा जता सकते हैं।
यह भी पढ़े - मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलेंगे दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और मिशेल स्टार्क।
यह भी पढ़े - सूर्यकुमार यादव को आज मिलेगा आखिरी मौका, देखें चेन्नई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/t19yZTo
Comments
Post a Comment