दिल्ली टीम के दो खिलाड़ियों पर होटल में महिला स्टॉफ से दुर्व्यवहार का आरोप, डीडीसीए ने घर भेजा

खेल डेस्क. दिल्ली अंडर-23 क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों पर कोलकाता की होटल में शुक्रवार को महिला स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने दोनों खिलाड़ी कुलदीप यादव और लक्ष्य थरेजा को घर भेज दिया है। मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर नहीं की गई। फिलहाल, मामले को देखने के लिए डीडीसीए के अध्यक्ष संजय भारद्वाज कोलकाता पहुंच गए हैं।

दिल्ली टीम का शनिवार को सीके नायडू ट्रॉफी के तहत बंगाल से मैच है। बल्लेबाज थरेजा दिल्ली की ए टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। उन्होंने अर्धशतक भी लगाया है। वहीं, तेज गेंदबाज कुलदीप को इशांत शर्मा की जगह मौका मिला था। उन्हें रणजी में पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया था।

‘डीडीसीए की कार्रवाई का इंतजार करना चाहिए’

डीडीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार को दो खिलाड़ी बंगाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। दोनों को गंभीर नियमों के उल्लंघन के चलते घर भेज दिया गया है। खिलाड़ियों ने होटल के कमरे के दरवाजे पर आई महिला स्टॉफर के साथ दुर्व्यवहार किया। सीसीटीवी फुटेज से दोनों की पहचान हुई। वे खुशनसीब हैं कि दिल्ली टीम के होटल अथॉरिटी से माफी मांगने के चलते पुलिस में शिकायत नहीं हुई। अब हमें डीडीसीए की कार्रवाई का इंतजार करना चाहिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीडीसीए अधिकारी ने कहा- हमें संस्थागत कार्रवाई का इंतजार करना चाहिए। - प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tQtQQ3

Comments