भारतीय दौरे के लिए श्रीलंका टीम घोषित, 18 महीने बाद एंजेलो मैथ्यूज की वापसी
कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट टीम (Srilanka Cricket Team) पांच जनवरी से तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को सौंपी गई है तो वहीं अनुभवी आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है।
अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी को नहीं है केएल राहुल के साथ रिश्ते से ऐतराज, दी हरी झंडी!
18 महीने बाद मैथ्यूज की वापसी
बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज लंबे समय से टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी 18 महीने बाद वापसी हुई है। इसके अलावा इस 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज कसुन राजिथा को शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल नुवान प्रदीप की जगह लिया गया है।
ऐसा है पूरा शेड्यूल
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच पांच जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच सात जनवरी को इंदौर में और तीसरा टी-20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
अनिल कुंबले बोले, धोनी को विश्व कप टीम में स्थान बनाना है तो आईपीएल में करना होगा बेहतर प्रदर्शन
श्रीलंका की टी-20 टीम
लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल परेरा, धनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, ओशादा फर्नांडो, दासुन शनाका, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, वानिन्दु हसरंगा, लक्षण संदाकन, धनंजय डिसिल्वा, लाहिरू कुमार और इसरू उदाना।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qevgg4
Comments
Post a Comment