पीटर सिडल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, 11 साल पहले भारत के खिलाफ डेब्यू किया था
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 35 साल के सिडल ने 67 टेस्ट में 221 विकेट लिए। सिडल ने 2008 में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मोहाली में खेला था। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को अपने पहले टेस्ट विकेट के रूप में आउट किया था। सिडल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दौरान संन्यास का फैसला किया। उन्होंने इसकी जानकारी सबसे पहले साथी खिलाड़ियों को दी। सिडल को दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हेें अंतिम एकादश में नहीं रखा गया।
सिडल ने 2010 में एशेज सीरीज के दौरान ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान हैट्रिक ली थी। उन्होंने इंग्लैंड के एलेस्टर कुक, मैट प्रायर और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट किया था। पैट कमिंस, जोश हेडलवुड और मिशेल स्टार्क के आने के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। वे 2016 से 2018 तक नहीं खेले। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में दुबई टेस्ट से वापसी की थी। इसके बाद वे पांच टेस्ट में 10 विकेट ही हासिल कर सके। उन्होंने 20 वनडे में 17 और दो टी-20 में तीन विकेट लिए।
सिडल टीम की धड़कन और आत्मा थे: टिम पेन
सिडल घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। वे विक्टोरिया की ओर से खेलते हैं। वहीं, बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और काउंटी में एसेक्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने लोकल ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘‘हमेशा यह जानना मुश्किल होता है कि सही वक्त कब है। एशेज मुख्य लक्ष्य था। संन्यास का फैसला लेने के बाद मैंने कप्तान टिम पेन और कोच जस्टिन लैंगर से बात की।’’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘सिडल लंबे समय तक टीम की धड़कन और आत्मा थे। वे बेहतरीन गेंदबाज रहे। टीम के सदस्य उन्हें याद करेंगे।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Q7SvIs
Comments
Post a Comment