Posts

Showing posts from December, 2019

Virat Kohli is improving by the day: Ravi Shastri

Image
A brilliant 2019 done with, 2020 is the year of the World T20. But before that comes the Kiwi challenge for Team India and under the leadership of skipper Virat Kohli and head coach Ravi Shastri, this team has made its priorities very clear. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/36gI1fD

Injury teaches Chahar to be selective about schedule

Image
Indian swing bowler Deepak Chahar plans to be more selective about his playing schedule in the future after a stress fracture in the lower back became the price of relentlessly pushing himself. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2FcbkUQ

हार्दिक पंड्या ने सर्बिया की एक्ट्रेस के साथ फोटो शेयर की, लिखा- नए साल की शुरुआत मेरे पटाखे के साथ

Image
खेल डेस्क. चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने मंगलवार देर रात इंस्टाग्राम पर सर्बिया की एक्ट्रेस नतासा स्टांकोविच के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘‘नए साल की शुरूआत मेरे पटाखे के साथ।’’ इस फोटो में हार्दिक ने नतासा का हाथ पकड़ रखा है। साथ ही दिल का इमोजी भी बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सर्बिया की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। हार्दिक और नतासा के अफेयर की खबरें अगस्त से ही सोशल मीडिया पर चल रही हैं। दोनों कई बार एक साथ नजर भी आए हैं। डांस रियलिटी शो नच बलिए-9 में जलवा दिखा चुकी नतासा के लिए हार्दिक ने वोट भी मांगे थे। मीडिया के मुताबिक, हार्दिक ने नतासा को अपने परिवार से भी मिलवा दिया है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हार्दिक की पिछले साल लोअर बैक की सर्जरी हुई पिछले साल के विश्व कप के दौरान हार्दिक को लोअर बैक की शिकायत हुई थी। जांच के लिए वे लंदन के एक हॉस्पिटल में पहुंचे, जहां अक्टूबर में उनकी सर्जरी हुई। हार्दिक ने अब तक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। न्यूजीलैंड दौरे के लिए हार्दिक का इंडिय

पाकिस्तान की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए नसीम शाह, मोहम्मद वसीम को मिली जगह

Image
लाहौर : पाकिस्तान के नए सनसनी बनकर उभरे तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को आईसीसी अंडर 19 विश्व कप (ICC U-19 World Cup) टीम से हटा दिया गया है। अब उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को विश्व कप की टीम में जगह दी गई है। बता दें कि नसीम शाह ने महज 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीन पर टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल डेब्यू किया था और श्रीलंका के खिलाफ हाल में खेले गए टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें देश की अंडर-19 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया है। टी-20 में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लामिछाने ने लिए, रन बनाने में स्टर्लिंग रहे अव्वल बाहर करने की बताई यह वजह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नसीम शाह को बाहर करने की घोषणा करते हुए कहा कि वह अब सीनियर टीम के सदस्य हैं। वह पाकिस्तान के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं और एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। ऐसे में अब उनका स्तर अंडर-19 टीम से काफी ऊपर का है। मोहम्मद वसीम एशिया कप में किया था अच्छा प्रदर्शन जूनियर सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष सलीम जाफर ने

ईसीबी चार दिन के टेस्ट मैच के प्रस्ताव से सहमत, कहा-वर्कलोड कम करने के लिहाज से बेहतर

Image
लंदन : हाल के दिनों में चार दिनी टेस्ट मैच कराने को लेकर काफी जोर-शोर से चर्चा चल रही है। अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। उसने कहा कि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 में चार दिन का टेस्ट मैच खेलने को लेकर तैयार है, लेकिन वह इसका पूरी तरह से समर्थन करने में सावधानी भी बरत रहा है। ईसीबी के प्रवक्ता ने एक ब्रिटिश अखबार से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि बिजी शेड्यूल और खिलाड़ियों का वर्कलोड करने के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। नए साल की चुनौतियों के लिए तैयार हैं जसप्रीत बुमराह, श्रीलंका के खिलाफ कर रहे हैं वापसी टेस्ट क्रिकेट की विरासत को लेकर जताई चिंता ईसीबी प्रवक्ता ने कहा कि हम निश्चित तौर पर चार दिन के टेस्ट मैच के प्रस्ताव के पक्ष में हैं, लेकिन इसे लेकर सावधान भी हैं, क्योंकि हमें पता है कि यह खिलाड़ियों, प्रशंसकों तथा कई अन्य लोगों के लिए भावनात्मक मुद्दा भी है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की विरासत को लेकर चिंता भी जताई। टी-20 में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लामिछाने ने लिए, रन बनाने में स्टर्लिंग रहे अव्वल आईसीसी दिखा रहा है दिलचस्

In 2019, worked on my mistakes, understood Test cricket's nuances: Babar Azam

Image
Pakistan's top batsman and T20 skipper Babar Azam says he spent a good part of 2019 correcting the mistakes he made in Test cricket and now has a better understanding of the format's nuances. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/37oayQA

Hockey can finish in top 4 at Tokyo Olympics: Manpreet

Image
Hockey Th​e Indian men's hockey team were quick to leave behind the disappointment of the 2018 World Cup and focus on their lone target for 2019, which was to qualify for the 2020 Tokyo Olympics. Now that the goal has been accomplished, the eyes of the team are set on finishing in the top four in the prestigious quadrennial event. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/37s9zPy

तीन टेस्ट मैच खेल चुके नसीम शाह अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे, उनकी जगह वसीम टीम में शामिल

Image
खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को युवा गेंदबाज नसीम शाह (16) का नाम अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम से वापस ले लिया। उनकी जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया है। शाह ने नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। वे अब तक तीन टेस्ट खेल चुके हैं। शाह को अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चयनित करने पर पीसीबी की काफी आलोचना हुई थी। इस बार वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से 9 फरवरी के बीच खेला जाएगा। पीसीबी ने कहा कि अंडर-19 युवा और नए खिलाड़ियों का प्लेटफॉर्म है। जबकि शाह सीनियर टीम में खेल चुके हैं। वे अभी वकार युनिस की कोचिंग में गेंदबाजी क्षमता को निखार रहे हैं। साथ ही नसीम शाह अभी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में चयनित हैं। पाकिस्तान ने दो बार वर्ल्ड कप खिताब जीता वसीम ने एक अंडर-19 वनडे मैच खेला, जिसमें उन्हें तीन विकेट मिले थे। उन्होंने अब तक 3 अंडर-19 तीन दिवसीय मुकाबलों में 7 विकेट लिए हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान ने 2004 और 2006 में दो खिताब जीते हैं। वह तीन बार रनर-अप रहा है। इस बार टूर्नामेंट

The 2020 Sports Calendar: It's the year of Olympics

Image
In the year of biggest sports extravaganza, i.e., the Summer Olympics, there's a lot more to look forward to. Timesofindia.com puts together the month-wise list of international sports events coming up in 2020. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/36cBByg

भारतीय दौरे के लिए श्रीलंका टीम घोषित, 18 महीने बाद एंजेलो मैथ्यूज की वापसी

Image
कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट टीम (Srilanka Cricket Team) पांच जनवरी से तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। इस सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को सौंपी गई है तो वहीं अनुभवी आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है। अथिया शेट्‌टी के पिता सुनील शेट्‌टी को नहीं है केएल राहुल के साथ रिश्ते से ऐतराज, दी हरी झंडी! 18 महीने बाद मैथ्यूज की वापसी बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज लंबे समय से टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी 18 महीने बाद वापसी हुई है। इसके अलावा इस 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज कसुन राजिथा को शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल नुवान प्रदीप की जगह लिया गया है। ऐसा है पूरा शेड्यूल भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच पांच जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच सात जनवरी को इंदौर में और तीसरा टी-20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। अनिल कुंबले बोले, धोनी को विश्व कप टीम में स्थान बनाना है तो आईपीएल

Djokovic, Nadal and Federer make it a decade of glory in tennis

Image
Together, the dominant trio of Novak Djokovic, Rafael Nadal and Roger Federer held World No. 1 for 480 weeks this decade (92% of the 2010s), won 33 of the 40 Grand Slams, captured 61 of the 90 Masters 1000s and appeared in 74 Masters 1000 finals. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2ssOHJb

Pakistan withdraw Naseem Shah from U-19 WC squad

Image
​The board said that it has taken a pragmatic approach and decided to withdraw Shah who has already made an impact in senior men's cricket, having played three Tests with a five-wicket haul also to his name. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2QzE4fn

जापान 56 साल पहले सबसे तेज ट्रेन लाया था, इस बार उड़ने वाली कार; पोडियम-मेडल सब रिसाइकल चीजों के

Image
खेल डेस्क. एक रोबोट स्टेडियम में आपको सीट तक ले जाता है, आकाश में कृत्रिम उल्कापिंड दिख रहे हैं, फ्लाइंग कार में बैठा खिलाड़ी स्टेडियम में ओलिंपिक टार्च रोशन कर रहा है। यह सब भले ही पढ़ने-सुनने में साइंस फिक्शन जैसा लगता है, पर सच है। वेलकम टू टोक्यो ओलिंपिक। यह सब 2020 टोक्यो ओलिंपिक के दौरान दिखेगा। 2011 के भूकंप, उससे आई सुनामी और फिर फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट से फैले रेडिएशन से री-इनवेंट होकर जापान दुनियाभर के हजारों खिलाड़ियों की मेजबानी के लिए तैयार है। यह ओलिंपिक इतिहास का सबसे हाई-टेक ओलिंपिक होने जा रहा है। यह पहली बार नहीं है, जब दुनिया का सबसे बड़ा और अमीर शहर टोक्यो ओलिंपिक की मेजबानी कर रहा है। 1964 में जापान ओलिंपिक की मेजबानी करने वाला एशिया का पहला देश बना था। तब जापान दूसरे विश्व युद्ध से उबर रहा था। उसने खुद को री-इनवेंट कर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन लाकर दुनिया को चौंकाया था। उन गेम्स को अमेरिका की लाइफ मैग्जीन ने "बेस्ट ओलिंपिक इन हिस्ट्री' कहा था। टेक्नोलॉजी के मामले में हमेशा अव्वल रहने वाला जापान करीब आधी सदी बाद एक बार फिर ओलिंपिक के जरिए री-इनवेंट कर रहा

3rd Test: NZ look to salvage pride in smoky Sydney

Image
Smoke haze could come into play as New Zealand look to salvage some pride from their miserable tour of Australia in the third and final Test in Sydney this week. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/37paIHu

भारत दौरे के लिए श्रीलंका टीम घोषित, मैथ्यूज की 18 महीने बाद वापसी; पहला मैच 5 जनवरी को

Image
खेल डेस्क. भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को श्रीलंका की टीम घोषित की गई। एंजेलो मैथ्यूज की 18 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज प्रदीप इंजरी के कारण नहीं चुने गए जबकि शेहान जयसूर्या को बाहर किया गया है। हालांकि टी-20 में श्रीलंका का भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। दोनों के बीच अब तक 6 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है। टीम इंडिया ने 5 सीरीज जीती। एक सीरीज बराबर रही। यानी श्रीलंकाई टीम हमसे अब तक सीरीज नहीं जीत सकी है। दोनों के बीच अब तक 16 मैच खेले गए हैं। 11 मैच टीम इंडिया ने जबकि 5 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। टीम इंडिया यदि सीरीज के सभी तीन मैच जीत लेती है तो श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में होगा। 2019 में भारत 14 जबकि श्रीलंका 4 मैच ही जीत सका पिछले साल दोनों टीमों के रिकॉर्ड को देखें तो टीम इंडिया ने 74 फीसदी जबकि श्रीलंका ने 50 फीसदी मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया ने पिछले साल 19 में से 14 टी-20 मुकाबले जीते। दूसरी ओर श्रीलंका ने 8 में से 4 मैच जीते। दोनों टीम को 4 में

मेसी ने नेमार को वॉट्सएप किया- मैं चाहता हूं कि तुम वापस आओ और मेरी जगह लो

Image
खेल डेस्क. स्पेन का फुटबॉल क्लब बार्सिलोना एक बार फिर नेमार को अपने साथ जोड़ना चाहता है। क्लब को पता है कि लियोनेल मेसी हमेशा साथ नहीं रहेंगे। फ्रांस फुटबॉल के अनुसार, मेसी भी चाहते हैं कि नेमार बार्सिलोना से जुड़ जाएं। उन्होंने यह भी कहा है कि वे नेमार के लिए बार्सिलोना छोड़ सकते हैं। इसके लिए मेसी ने नेमार को वॉट्सएप किया है। मेसी ने लिखा, ‘‘हम दोनों मिलकर एक बार फिर चैंपियंस लीग जीत सकते हैं। मैं चाहता हूं कि तुम बार्सिलोना में वापस आ जाओ। अगले दो साल में मैं बार्सिलोना छोड़ दूंगा। तुम ही मेरी जगह ले सकते हो।’’बार्सिलोना में एंटोनी ग्रीजमैन, फिलिप कॉटिन्हो और ऑसमाने डेंबेले जैसे कई बड़े नाम हैं। लेकिन क्लब को पता है कि मेसी की जगह सिर्फ नेमार ले सकते हैं। नेमार 2017 में फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से जुड़े थे। उन्होंने पीएसजी से रिकॉर्ड करीब 3 हजार करोड़ रुपए की डील की थी। बार्सिलोना नेमार के साथ डील कर सकता है बार्सिलोना करीब 1400 करोड़ रुपए के एग्जिट क्लॉज के साथ नेमार से डील कर सकता है। ऐसी खबरें हैं कि नेमार भी बार्सिलोना से जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में मेसी औ

Venus Williams pulls out of Brisbane International after 'setback' in training

Image
Venus Williams has pulled out of the upcoming Brisbane International after suffering a 'setback' in training, the former world number one said on Wednesday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2ZGFmJD

भारत के पास ओलिंपिक में 12 साल बाद गोल्ड जीतने का मौका, 13 साल बाद टी-20 विश्व चैंपियन बनने की चुनौती

Image
खेल डेस्क. भारत खेल की दुनिया में नए साल में कई चुनौतियों का सामना करेगा। क्रिकेट में दूसरी बार टी-20 चैंपियन तो पांचवीं बार अंडर-19 का सरताज बनने का मौका होगा। वहीं, ओलिंपिक में 12 साल बाद गोल्ड जीतने की उम्मीद है। पिछले सालों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारत के लिए 13 साल बाद टी-20 चैंपियन बनने की राह आसान नहीं है। क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट में उसका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत आखिरी बार 2013 में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। इसके बाद वह आईसीसी के तीन बड़े टूर्नामेंट हारा है। इसमें 2014 टी-20 विश्व कप फाइनल, 2015 क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल है। भारत को इकलौता व्यक्तिगत स्वर्ण 2008 बीजिंग ओलिंपिक में मिला था भारत के लिए 12 साल बाद ओलिंपिक में स्वर्ण जीतने का मौका है। 2008 बीजिंग ओलिंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में यह उपलब्धि हासिल की थी। पदकों के लिहाज से 2012 लंदन ओलिंपिक देश के लिए सबसे सफल खेल रहे। इसमें भारत ने 6 पदक जीते थे। कुश्ती और निशानेबाजी में दो-दो और मुक्केबाजी-बैडमिंटन में 1-1 पदक मिले

My journey has been a little different to other players: Mayank Agarwal

Image
A veteran on the domestic scene, Test opener Mayank Agarwal talks about his hard-earned first year as an international cricketer and how he will continue his international run in New Zealand where, he says, the focus and the goal will remain the same, to contribute to the team's success. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2MINIuY

New tennis era kicks off with ATP Cup

Image
Tennis' innovative new team championship kicks off the men's 2020 season on Friday, with Rafael Nadal and Novak Djokovic among those looking for a winning start ahead of the first Grand Slam of the year. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2MMYUXD

Guardiola says Man City was team of the decade

Image
City played 381 league games in the past 10 years, collecting 818 points -- 71 points more than their closest challenger Manchester United (747 points from 380 games). They scored 845 goals, 130 more than Chelsea and Liverpool. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2SIuuK4

Sports personalities who got married in 2019

Image
The year 2019 also saw wedding bells ring for some of the biggest names in the sporting world. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2Qfa3Tn

अश्विन ने फैंस के सवाल पर कहा- आईपीएल में जो भी क्रीज पार करेगा, वह मांकड़िंग आउट होगा

Image
खेल डेस्क. गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन से सोमवार को ट्विटर पर एक प्रशंसक आकाश ने पूछा कि आईपीएल 2020 में किस बल्लेबाज को मांकड़िंग रन आउट करेंगे? इस पर अश्विन ने कहा कि जो भी क्रीज पार करेगा, मांकड़िंग आउट होगा। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अश्विन ने 25 मार्च 2019 को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को ऐसे ही आउट किया था। हालांकि, इस पर उनकी आलोचना हुई थी। रन अप के बाद और बॉल फेंके जाने से पहले नॉन स्ट्राइक एंड की क्रीज छोड़ने पर बल्लेबाज को रन आउट करना मांकड़िंग कहलाता है। 7 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ हुए एक मैच में भी उन्होंने लाहिरू थिरिमाने को इसी तरह आउट किया था, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने अपील वापस ले ली थी।अश्विन आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे। ऋद्धिमान को 2 बार ऐसे ही आउट करना चाहा 30 अप्रैल को भी अश्विन ने हैदराबाद के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को दो बार ‘मांकडिंग’ तरीके से आउट करने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे। तब अंपायर एस. रवि ने अश्विन को समझाइश भी दी थी। वीनू मांकड़ की वजह से नाम पड़ा ‘मांकड़िंग’ बात 13 दिसंबर 1947 की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक

Year-end review: Top highlights of ICC World Cup 2019

Image
Cricket's biggest spectacle - ICC ODI World Cup - took place in England in the year 2019 and had a first-time winner. This was also the first time when the World Cup final result was decided neither by wickets nor by runs. TimesofIndia.com brings you the top five talking points of the World Cup. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2F8MkxC

2019 my worst year as analyst, commentator: Manjrekar

Image
Former India batsman Sanjay Manjrekar believes that 2019 was the "worst year" for him as an analyst and commentator, referring to his spat with Ravindra Jadeja during the World Cup and after that the "unprofessional and indecent" comment he made about celebrated commentator Harsha Bhogle. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2FbmJUE

Koneru Humpy finishes 12th in blitz world championship

Image
A hat-trick of losses in the last three rounds ended Koneru Humpy's hopes of a second title at the women's World Rapid and Blitz Championships as the Indian Grandmaster finished 12th overall in the two-day blitz competition in Moscow. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/39trIy0

कोहली को जीतना है टी20 विश्व कप तो अनिल कुंबले की ये सलाह है बड़े काम की!

Image
नई दिल्ली। साल 2020 के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप ( t20 world cup 2020 ) के लिए दुनिया की सभी टीमें तैयारियां कर रही हैं। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम सबसे बड़ी दावेदारों में से एक है। विश्व कप का खिताब जीतने के लिए सबसे ज्यादा ध्यान टीम कॉम्बिनेशन पर दिया जा रहा है। इस बीच भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ( Anil Kumble ) ने विश्व को ध्यान में रखते हुए बहुत ही काम की सलाह दी है। ये सलाह टीम के कप्तान विराट कोहली के जरूर काम आ सकती है। रिकी पॉन्टिग ने चुनी दशक की बेस्ट टेस्ट टीम, विराट कोहली टीम में इकलौते भारतीय कुंबले ने दी विराट को बड़े काम की सलाह दरअसल, अनिल कुंबले ने कहा है कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम को सभी विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए। कुंबले ने कहा कि ऑलराउंडर्स की जगह तेज गेंदबाज और स्पिनरों को तरजीह दी जानी चाहिए। कुंबले का कहना है, "मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि आपको विकेट लेने वाले गेंदबाजों की जरूरत होगी। ऐसे में मेरे मुताबिक कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को टीम

Sarita Devi alleges her trial bout for Olympic qualifier was 'fixed'

Image
Boxer L Sarita Devi has alleged that her bout against Simranjit Kaur in the recently-concluded selection trials for Olympic qualifiers was "fixed" and that certain people who are part of the Indian boxing set-up had "ganged up" against her to deny her a fair chance. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2tkZQLO

2023 से 4 दिवसीय टेस्ट की तैयारी, 2 साल में 60% मैच 5 से कम दिन में खत्म; गांगुली बोले- अभी कुछ कहना जल्दबाजी

Image
खेल डेस्क. टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी अब 5 की जगह 4 दिन के टेस्ट मैच कराने पर विचार कर रहा है। जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अगले साल इस संबंध में अन्य बोर्ड के अधिकारियों के साथ चर्चा करने जा रही है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि पिछले दो साल में 60% टेस्ट के रिजल्ट चार या कम दिन में ही आ गए। 2018 से 2019 के बीच 87 टेस्ट हुए। 52 मैच चार या कम दिन में ही खत्म हो गए। 2023 से टेस्ट चैंपियनशिप से इसे लागू किया जा सकता है। लेकिन सभी देशों के राजी होने की संभावना कम है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम प्रपोजल देखकर ही कोई फैसला लेंगे। हर देश में टी20 लीग के कारण भी टेस्ट के दिन में कटौती की बात चल रही है। 2015 से 2023 के कैलेंडर को देखें तो अगर पांच की जगह चार दिन के टेस्ट होते तो 335 दिन बच जाते, जो काफी महत्वपूर्ण है। इससे टेस्ट सीरीज की संख्या भी बढ़ जाती। चार दिन के टेस्ट से विभिन्न देश के बोर्ड और ब्रॉडकास्टर के रेवेन्यू में भी काफी बढ़ोतरी होगी। पिछले दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों

IOA withdraws boycott calls, to bid for 2026 or 2030 CWG

Image
Ending weeks of tough posturing, which had threatened to rob several Indian athletes of their legitimate right to compete at the upcoming Commonwealth Games (CWG), the Indian Olympic Association (IOA) on Monday officially took back its threat of "withdrawing" from the 2022 CWG in Birmingham over shooting's exclusion at its Annual General Meeting (AGM) here. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2rMngcU

Want to fill the blank in my career with Olympic medal: Vikas Krishan

Image
He has unfinished business to tend to. Vikas Krishan, who was considered the country's biggest hope for a medal from boxing in the last two Olympics, had turned pro in November 2018. He recently returned to the amateur fold with the goal to win a medal for India at the Tokyo Olympics. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2SIT1yr

Ibrahimovic set for AC Milan presentation on Jan 3

Image
Swedish star Zlatan Ibrahimovic will be officially presented as an AC Milan player on January 3, the Italian club confirmed on Monday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2ZAGcb1

दुनिया की सबसे कठिन रेस में से एक, ऑस्ट्रेलिया की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी

Image
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की सिडनी-होबार्ट यॉट रेस बॉक्सिंग डे पर शुरू हुई। इसे दुनिया की सबसे कठिन यॉट रेस में से एक माना जाता है। 1170 किमी की इस रेस में ऑस्ट्रेलिया की यॉट इची बेन ओवरऑल चैम्पियन बनी। इची बेन यॉट ने दूसरी बार टेटरसेल कप जीता। टीम हेंडीकेप विनर भी बनी। हेंडीकेप यानी सेलिंग कैटेगरी में टीम ने रेस जीती। इची बेन यॉट ने रेस दो दिन 6 घंटे 18.05 मिनट में पूरी की। ऑस्ट्रेलिया की कोमांचे यॉट ने लाइन ऑनर्स कैटेगरी में तीसरी बार टाइटल जीता। इस यॉट ने एक दिन 18 घंटे 30.24 मिनट में रेस पूरी की। लाइन ऑनर्स कैटेगरी का मतलबकिसी यॉट रेस में जो यॉट सबसे पहले फिनिश लाइन क्रॉस करती है, वह जीत जाती है। सिडनी-होबार्ट यॉट रेस का दायरा 1170 किमी रेस दो दिन 6 घंटे 18.05 मिनट में पूरी हुई कोमांचे यॉट ने एक दिन 18 घंटे 30.24 मिनट में रेस पूरी की Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इची बेन यॉट ने रेस दो दिन 6 घंटे 18.05 मिनट में पूरी की। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QwXFgm

दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड की बढ़ी और मुश्किलें, टीम का सलामी बल्लेबाज भी पड़ा बीमार

Image
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) के दौरे पर गई इंग्लैंड ( England ) की टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले तो इंग्लैंड को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा और जब टीम अगले मैच की तैयारी में जुट गई तो टीम के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले ( dom sibley ) के रूप में इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लग गया। दक्षिण अफ्रीका ने 107 रनों से जीता सेंचुरियन टेस्ट, इंग्लैंड सीरीज में 0-1 से पिछड़ा इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी पड़े हैं बीमार दरअसल, डॉम सिबले सोमवार को बीमार पड़ गए। टीम के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बीमार पड़ने वाले सिबले 11वें इंग्लिश खिलाड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिबले उसी बीमारी से ग्रसित हैं जिससे ओली पोप, क्रिस वोक्स और जैक लीच ग्रसित हैं। ये तीनों बीमारी के कारण सेंचुरियन टेस्ट नहीं खेल सके थे, जो इंग्लैंड 107 रनों से हार गया। 2019 के 'सिक्सर किंग' रहे क्रिस गेल, 17 मैचों में जड़ दिए 56 छक्के ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर भी हैं बीमार स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा

I wish I had the discipline of Virender Sehwag: Srikkanth

Image
Krishnamachari Srikkanth might not have racked up the biggest numbers in international cricket, but even to this day, almost three decades after his retirement, he stays one of the eternal crowd favourites. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/36duN3c