दो टेस्ट में दो बार नो बॉल की वजह से बचे डेविड वॉर्नर; दोनों ही बार पहला टेस्ट खेल रहे थे गेंदबाज
खेल डेस्क. पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में दूसरा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर लगातार दूसरी बार नो बॉल की वजह से आउट होने से बचे। एक संयोग ये भी है कि दोनों ही बार गेंदबाज ऐसे थे जो अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे। ब्रिसबेन टेस्ट में वॉर्नर को नसीम शाह ने आउट किया, वो नो बॉल थी। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को मूसा खान ने आउट किया, लेकिन ये भी नो बॉल निकली। पहले टेस्ट में उन्होंने 154 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में वो दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे।
अंपायर का फैसला दुरुस्त
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वॉर्नर और मॉर्नस लबुशाने पारी आगे बढ़ाने उतरे। वॉर्नर ने दोहरा शतक पूरा किया। जब वो 226 रन पर खेल रहे थे तभी मूसा की गेंद पर कट खेलने गए। गली में फील्डिंग कर रहे बाबर आजम ने आसान सा कैच लिया। लेकिन, अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। रिप्ले में साफ नजर आया कि मूसा का पैर बॉलिंग क्रीज से बाहर है। अगर ये नो बॉल नहीं होती तो पहला टेस्ट खेल रहे मूसा को पहला टेस्ट विकेट मिल जाता।
##
नसीम शाह ने भी यही गलती की थी
ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में वॉर्नर 54 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंदबाज थे टेस्ट डेब्यू करने वाले कथित तौर पर 16 साल के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह। नसीम की एक गेंद को वॉर्नर ने कट करना चाहा। बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कोई गलती नहीं की। लेकिन, गलती नसीम कर चुके थे। उनका पैर बॉलिंग क्रीज से काफी बाहर था। यानी ये नो बॉल थी। बाद में वॉर्नर ने 154 रन बनाए। एडिलेड में नसीम की जगह 19 साल के मूसा खान को खिलाया गया है। ##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2q40X1k
Comments
Post a Comment