Posts

Showing posts from November, 2019

David Warner picks Rohit Sharma to break Brian Lara's record

Image
Australian opener David Warner believes India's Rohit Sharma has the firepower to surpass West Indies great Brian Lara's record 400 not out in a Test match. Warner, who scored his maiden triple ton (335) in 5-day cricket during the second Test against Pakistan, was just 65 runs shy of breaking Lara's record when Tim Paine decided to declare the innings at 589/3. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2rJH5Ru

गांगुली के नेतृत्व में पहली एजीएम आज, अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान हो सकता है

Image
खेल डेस्क. बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) आज मुंबई मेंहोगी। तीन साल बाद बोर्ड की कोई एजीएम हो रही है। यह सौरव गांगुली की अध्यक्षता में पहली एजीएम होगी। इसमें भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान भी हो सकता है। एजीएम में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में ढील देने या खत्म करने का मुद्दा प्रमुख रहेगा। इसके अलावा क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) की नियुक्ति और आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधि नियुक्त करने पर चर्चा होगी। यदि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में सुधार हुआ तो गांगुली का कार्यकाल बढ़ सकता है। फिलहाल उनका कार्यकाल 10 महीने का है। गांगुली पिछले महीने बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए थे। उससे पहले 33 महीने तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई का संचालन किया था। एजीएम में पिछले तीन वित्तीय वर्ष के खातों को भी स्वीकृत किया जाएगा। इसी दौरान चयन समिति सहित विभिन्न समितियों की भी नियुक्ति होगी। अधिकारियों का कूलिंग ऑफ पीरियडखत्म हो सकता है एजीएम में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों में सुधार कर कूलिंग ऑफ पीरियड खत्म करने पर चर्चा होगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत संविधा

2020 Olympic gold is an achievable goal for the team: Rani Rampal

Image
It is quite fitting that the Olympics-themed rings should be the first thing that you will notice when you visit India's women hockey team skipper Rani Rampal's house in Shahabad Markanda. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2qRSleR

Team needs to be more consistent: Manpreet Singh

Image
Indian men's hockey team qualified for Tokyo 2020 after beating Russia 11-3 on aggregate in Bhubaneswar in the FIH Qualifiers earlier this month. Indian captain Manpreet Singh, who is regarded as one of the top midfielders in international hockey and is the engine that pulls the Indian team through, believes his team needs to be more 'clinical'. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/37TK8ax

सौरभ सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में, मारिन दूसरी बार खिताबी दौर में

Image
खेल डेस्क. भारत के सौरभ वर्मा सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। सौरभ ने सेमीफाइनल में कोरिया के हियो वांग को तीन गेम के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-18 से हराया। अंतिम गेम में पिछड़ने के बाद सौरभ ने जीत दर्ज की। वे अब ताइवान के वेंग वेई से भिड़ेंगे। वेंग ने कोरिया के ही सोन वान हो को 21-9, 21-7 से मात दी। वहीं महिला सिंगल्स में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने दूसरी बार खिताबी दौर में प्रवेश किया। मारिन ने सेमीफाइनल में कोरिया की किम यून को सीधे गेम में 22-20, 21-16 से हराया। मारिन 2015 में भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं थी, तब उन्हें साइना नेहवाल से हार मिली थी। फाइनल में वे थाईलैंड की पिटायापोर्न चेईवान से भिड़ेंगी। चेईवान ने भारत की रितुपर्णा दास को 24-22, 21-15 से हराया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सौरभ वर्मा। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Q5Qfw

Ton-up Root survives as New Zealand make inroads

Image
New Zealand struck crucial blows late on day three of the second Test to have England in trouble despite centuries from Joe Root and Rory Burns in Hamilton on Sunday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2Dx1ZGb

Hamilton stunned by 'first Ferrari compliment in 13 years'

Image
Lewis Hamilton said on Saturday that Mattia Binotto's glowing comments about him represented the first time in 13 years that anyone from Ferrari had paid him a compliment. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2OVGYdG

पेन के निर्णय ने अंतहीन बहस को जन्म दे दिया

Image
खेल डेस्क. टिम पेन ने पारी तब घोषित की, जब वॉर्नर 300 से अधिक रन बनाकर खेल रहे थे। लारा का 400 रन का रिकॉर्ड अधिक दूर नहीं था। मैच में साढ़े तीन दिन से अधिक का समय था। ऐसे में अगर आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होते तो क्या करते। सोशल साइट पर मैंने इस बारे में लोगों से राय पूछी। सिर्फ 17 फीसदी लोगों ने पारी घोषित करने की बात कही। 76 फीसदी लोगों ने कहा कि वॉर्नर को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका दिया जाना चाहिए था। 7 फीसदी लोगों ने वॉर्नर को निश्चित समय देने की बात कही। पेन ने जब पारी घोषित की तब वॉर्नर 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। उन्हें लारा का रिकॉर्ड तोड़ने में अधिक समय नहीं लगता। इसके बाद भी पेन ने वॉर्नर को ड्रेसिंग रूप में बुला लिया। वे टीम को पाकिस्तान को दो बार आउट करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं। हमें यह समझना होगा कि आखिर पेन ने ऐसा निर्णय क्यों किया। क्या उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए वॉर्नर को मौका देना चाहिए था या विरोधी को आउट करने के बारे में सोचना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया टीम का कल्चर ही ऐसा है। वहां टीम की प्राथमिकताओं को व्यक्तिगत रिकॉर्ड से ऊपर रखा ज

Aussie rules cricket: Team before individual

Image
When David Warner was feasting on the Pakistan attack at the Adelaide Oval on Saturday, it seemed that quite a few records were under threat. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2RdvWU1

Davis Cup: India complete Pakistan rout; face Croatia next

Image
India wrapped up the formalities in quick time to sweep Pakistan 4-0 in the Davis Cup Asia-Oceania Group 1 tie in Nur-Sultan and advance to the World Group Qualifying round. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/33yxIS8

High time to end inhumane tragedies: Virat Kohli

Image
As the entire country is outraged over the brutal killing of a veterinary doctor in Telangana, India skipper Virat Kohli on Saturday said it is high time for the society to take charge and put an end to such incidents. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2rCBM6t

BCCI AGM: Quorum 'in place' for amendments

Image
The 88th Annual General Meeting (AGM) of the BCCI scheduled for Sunday - their first in three years - is when the members will take their first step forward in heading back to 'square one'. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2R6vRBj

France, Portugal, Germany drawn together at Euro 2020

Image
France face a major hurdle if they are to add the European Championship to their World Cup crown after coming out in the same Euro 2020 group as Germany and reigning European champions Portugal in Saturday's draw in Bucharest. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/35PbiNN

2011 में सुनामी से तबाह जंगलों की लकड़ी से बना 5 मंजिला स्टेडियम; 60 हजार दर्शक बैठेंगे

Image
टोक्यो. जापान में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक का मुख्य स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। इसमें 87% लकड़ी का इस्तेमाल हुआ है। यानी 2000 घन मीटर देवदार की लकड़ी इस्तेमाल की गई है। यह लकड़ी जापान के उन 47 प्रांत के जंगलों से लाई गई, जो 2011 में आई सुनामी से तबाह हो गए थे। इसका मकसद है- दर्शक प्रकृति से जुड़े रहें और उन्हें गर्मी न लगे। इसके लिए यहां 185 बड़े पंखे और 8 स्थानों पर कूलिंग नोजल भी लगाए गए हैं। 5 मंजिला मुख्य स्टेडियम करीब 10 हजार करोड़ रु. की लागत से तैयार हुआ है। यहां 60 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। टोक्यो ओलिंपिक-2020 का स्टेडियम। एक जनवरी को खेला जाएगा पहला टूर्नामेंट यहां पहला टूर्नामेंट अगले साल 1 जनवरी को एंपरोर फुटबॉल कप का फाइनल खेला जाएगा। टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होगा। इसके अलावा 25 अगस्त से 6 सितंबर तक पैरालिंपिक होंगे। स्टेडियम का डिजाइन जापान के आर्किटेक्ट केंगो कुमा ने तैयार किया है। ई-वेस्ट से बने 5000 मेडल दिए जाएंगे ओलिंपिक के 60% वेन्यू रियूज्ड और रिसाइकल चीजों से बन रहे हैं। स्टेडियम की सभी लाइटें सोलर एनर्जी से चलेंगी। ओलिंपिक में ई-वेस्ट से ब

रिकी पोंटिग ने कहा- अजहर अली की कप्तानी में दम नहीं, वो गेंदबाजों का इस्तेमाल तक नहीं जानते

Image
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली पर सवाल उठाए। पोटिंग के मुताबिक, अजहर को सिर्फ 16 घरेलू मैचों में कमान संभालने का अनुभव है, टेस्ट कप्तानी के लिए वो सही नहीं हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पाकिस्तान टीम पहला टेस्ट पारी और पांच रन से हारी। दूसरे टेस्ट में भी मेहमान टीम की हालत काफी खराब है। ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर के तिहरे शतक की मदद से पहली पारी में 589 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद पारी घोषित की। अजहर को बहुत सीखने की जरूरत ऑस्ट्रेलिया के एक टीवी चैनल पर पोंटिंग ने पाकिस्तान के कप्तान की आलोचना की। कहा, “अजहर बड़ी गलतियां कर रहे हैं। उनको सिर्फ 16 फर्स्ट क्लास मैचों में कप्तानी का अनुभव है। उन्हें काफी सीखना होगा। युवा कप्तान हैं और उनके गेंदबाज भी युवा हैं। उनको कैसे इस्तेमाल करना है, ये अली को नहीं मालूम। ब्रिसबेन में अजहर ने अनगिनत गलतियां कीं। एडिलेड में भी वो मैदान पर बिल्कुल फीके नजर आ रहे हैं। मुझे नहीं लगता उनसे ज्यादा उम्मीद करनी चाहिए।” फील्डिंग बेहद खराब ब्रिसबेन टेस्ट के बाद एडिलेड में भी पाकिस्तान की फील्डिंग बेहद खराब र

When Don Bradman was dropped after his debut Test

Image
Legendary Australian batsman Donald Bradman is regarded to be the greatest batsman ever to have played the game of cricket. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2R3PYA4

England in early trouble after New Zealand post 375

Image
England lost two early wickets in reply to New Zealand's 375 as their hopes of saving the series faded after another Black Caps defining partnership involving BJ Watling in Hamilton on Saturday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2L8avjg

स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाए, ब्रिटेन के वॉली हैमंड का 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

Image
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने शनिवार को सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाते हुए ब्रिटेन के वॉली हैमंड का 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्मिथ ने यह उपलब्धि 126वीं पारी में हासिल की, जबकि वॉली ने 134 इनिंग में यह रिकॉर्ड बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में अपना 23वां रन पूरा करते ही रिकॉर्ड कायम किया। हैमंड ने अगस्त 1946 में ओवल में खेले गए टेस्ट में 7000 टेस्ट रन पूरे किए थे। स्मिथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 11वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन (6996 रन) को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today स्टीव स्मिथ। स्टीव स्मिथ। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rEzwvs

दो टेस्ट में दो बार नो बॉल की वजह से बचे डेविड वॉर्नर; दोनों ही बार पहला टेस्ट खेल रहे थे गेंदबाज

Image
खेल डेस्क. पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में दूसरा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर लगातार दूसरी बार नो बॉल की वजह से आउट होने से बचे। एक संयोग ये भी है कि दोनों ही बार गेंदबाज ऐसे थे जो अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे। ब्रिसबेन टेस्ट में वॉर्नर को नसीम शाह ने आउट किया, वो नो बॉल थी। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को मूसा खान ने आउट किया, लेकिन ये भी नो बॉल निकली। पहले टेस्ट में उन्होंने 154 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में वो दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे। अंपायर का फैसला दुरुस्त दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वॉर्नर और मॉर्नस लबुशाने पारी आगे बढ़ाने उतरे। वॉर्नर ने दोहरा शतक पूरा किया। जब वो 226 रन पर खेल रहे थे तभी मूसा की गेंद पर कट खेलने गए। गली में फील्डिंग कर रहे बाबर आजम ने आसान सा कैच लिया। लेकिन, अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। रिप्ले में साफ नजर आया कि मूसा का पैर बॉलिंग क्रीज से बाहर है। अगर ये नो बॉल नहीं होती तो पहला टेस्ट खेल रहे मूसा को पहला टेस्ट विकेट मिल जाता। ## नसीम शाह ने भी यही गलती की थी ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में वॉर्नर 54 रन पर बल्

गेंद पीछे से जा रही थी, पाकिस्तानी फील्डर आगे दौड़ रहा था; सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक

Image
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मेहमान टीम के खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी का जमकर मजाक उड़ रहा है। शुक्रवार को मैच के पहले दिन अफरीदी ने फील्डिंग के दौरान दो बार गड़बड़ी कर दी, जिससे मेजबान टीम को दो चौके मिल गए। उनकी मिसफील्डिंग के वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उनका मजाक उड़ाने लगे और पूछने लगे कि भाई किसकी तरफ से खेल रहा है। अफरीदी से पहली गलती 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई जब इफ्तिखार अहमद की गेंद पर वॉर्नर ने ऑफ साइड की ओर शॉट मारा, इस दौरान वहां फील्डिंग कर रहे अफरीदी गेंद का सही अंदाजा नहीं लगा सके और डीप कवर की ओर चले गए, जबकि गेंद उनके पीछे से होती हुई बाउंड्री के पार चली गई। पैर से टकराकर चला गया चौका अफरीदी से दूसरी गलती 58वें ओवर की पहली गेंद पर हुई। जब यासिर शाह की गेंद पर वॉर्नर ने कवर की ओर शॉट खेला। इसके बाद गेंद को पकड़ने के लिए अफरीदी उसके पीछे गए, जैसे ही वे गेंद को उठाने के लिए झुके तो गेंद उनके पैर से टकराकर बाउंड्री के पार चली गई। ## सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक पाकिस्तानी खिला

Finch suffers blow to head, Victoria bring in concussion substitute

Image
Aaron Finch suffered a blow to his head during a Sheffield Shield encounter on Saturday and was substituted by Travis Dean after Australia's limited-overs captain experienced concussion symptoms. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/33xdN66

BCCI AGM on Sunday, 'cooling off period' on top agenda

Image
The Board of Control for Cricket in India's (BCCI) 88th Annual General Meeting (AGM) will be conducted on Sunday, and relaxation in the 'cooling-off period' for the president and secretary and other office bearers is expected to be a top agenda item. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2DrmPa7

Ahead of Tokyo Games, shooter Angad to avoid 'overshooting'

Image
Having won the Tokyo Olympics quota place, skeet shooter Angad Singh Bajwa doesn't wish to go "overboard" with his training for the Games. Instead, the Chandigarh lad, who turned 24 on Friday, wants to keep things "really simple", without "complicating" his technique and mind with just seven months left for Tokyo. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2OxT51n

धोनी के भविष्य के बारे में फैसले का ये सही समय, कुछ महीनों में सब साफ होगा: गांगुली

Image
खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में फैसला करने का यह सही समय है। गांगुली ने शुक्रवार को यह जवाब कोच रवि शास्त्री के उस बयान पर दिया, जिसमें शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2020 के बाद धोनी के भविष्य की तस्वीर साफ हो जाएगी। बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि कुछ महीने इंतजार करें, सभी चीजें साफ हो जाएंगी। धोनी ने अपना पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। भारत यह वनडे 18 रन से हार गया था। 27 नवंबर को मुंबई के एक कार्यक्रम में धोनी ने क्रिकेट में वापसी के सवाल पर मीडिया से कहा था कि इस बारे में उनसे जनवरी 2020 तक कुछ न पूछा जाए। आईपीएल में प्रदर्शन ही धोनी का भविष्य तय होगा: शास्त्री गांगुली ने कहा कि हमारी थींकटैंक टीम धोनी के भविष्य को लेकर पूरी तरह क्लियर है,लेकिन इसको जनता के बीच नहीं बताया जा सकता। 26 नवंबर को ही शास्त्री ने कहा था, ‘‘यह (धोनी का भविष्य) इस बात पर निर्भर करता है कि वह (धोनी) कब से खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। वहीं दूसरे खि

Steve Smith becomes fastest man to score 7000 Test runs

Image
Steve Smith became the fastest man to score 7,000 Test runs Saturday, shattering a record that has stood since 1946, while moving past Donald Bradman to become Australia's 11th highest scorer. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2r2hi7h

Robin helps Hyderabad hold Bengaluru

Image
Hyderabad FC came back from trailing 1-0 and being a man down to hold Bengaluru FC to a 1-1 draw at the Gachibowli Stadium on Friday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2P0wNnZ

सचिन-लक्ष्मण की सीएसी में वापसी हो सकती है, हितों के टकराव के बाद इस्तीफा दिया था

Image
खेल डेस्क. सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) में वापसी हो सकती है। शनिवार को अपेक्स काउंसिल मीटिंग में सीएसी का गठन होगा। सचिन और लक्ष्मण ने हितों के टकराव के चलते इसी साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दिया था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी। सौरव गांगुली सीएसी के तीसरे सदस्य थे। उन्हें टीम इंडिया का कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई थी। गांगुली ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली के नेतृत्व में रविवार को 88वीं वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम) मुंबई में होगी। एमपीसीए सदस्य ने बीसीसीआई लोकपाल से शिकायत की थी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता ने ई-मेल भेजकर बीसीसीआई लोकपाल से सचिन की शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी में मेंटर और बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के तौर पर दोहरी भूमिकाएं निभा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण। -फाइल फोटो from Dain

David Warner pummels Pakistan with double century in Adelaide Test

Image
Australia opener David Warner hit only the second Test double century of his career on Saturday, punishing poor bowling from a Pakistan attack that rarely threatened him. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2L8lbyb

Despite the cold shoulder, the I-League counts where it matters

Image
Finally, after much delay, the 13th edition of the I-League will hit the fields on Saturday. The 11-team tournament has a new broadcaster but it's no more the top league with Indian Super League (ISL) accorded the status of premier league competition. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/35Lltmx

Guardiola wants to stay at Man City beyond 2021

Image
Pep Guardiola is interested in staying as Manchester City manager beyond the length of his current contract with the Premier League champions, which is due to expire next summer. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2qXHOP7

सौरभ और रितुपर्णा सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

Image
खेल डेस्क. सौरभ वर्मा और रितुपर्णा दास सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के अलावा सभी भारतीय हारकर बाहर हो गए हैं। पूर्व चैम्पियन किदांबी श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में हार गए। सौरभ ने थाईलैंड के कुनलावुत विदितसार्न को सीधे गेम में 21-19, 21-16 से हराया। मैच में सौरभ ने अच्छी शुरुआत की। पहले गेम में वे 11-8 से आगे थे। इसके बाद वे 20-15 से आगे हो गए। इसके बाद विदितसार्न ने लगातार चार पॉइंट हासिल किए। सौरभ ने इसके बाद पॉइंट जीतकर गेम जीत लिया। सौरभ को दूसरे गेम में अधिक परेशानी नहीं हुई और 21-16 से जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया। यह मुकाबला 40 मिनट तक चला। वहीं कोरिया के सोन वान हो ने श्रीकांत को 21-18, 21-19 से हराया। श्रीकांत इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में रितुपर्णा ने अपने ही देश की श्रुति मुंदड़ा को तीन गेम के संघर्षपूर्ण मैच में 24-26, 21-10, 21-19 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई। महिला डबल्स में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर को जर्मन जोड़ी लिंडा एफलेर और ईसाबेल हर्टरिच ने 21-7, 21-16 से

धोनी के भविष्य पर फिर से गांगुली का बड़ा बयान, सही वक्त पर बताएंगे सबकुछ

Image
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मैदान पर वापसी को लेकर लगातार सस्पेंस जारी है। धोनी के भविष्य को लेकर इन दिनों बहुत सी अटकलें चल रही हैं। इस बीच पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एकबार फिर से धोनी के भविष्य को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। दादा ने कहा है कि उनके (धोनी) भविष्य को लेकर फैसला करने के लिए काफी वक्त है। गांगुली ने ये भी कहा है कि जो भी फैसला किया जाएगा, उसे अभी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। सही वक्त आने पर बताया जाएगा सबकुछ- गांगुली दादा के इस बयान से यही संकेत मिल रहे हैं कि धोनी अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और वो कोई बड़ा फैसला ही ले सकते हैं। गांगुली ने आगे कहा है कि इस बात को लेकर स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है कि धोनी के भविष्य को किस तरह संभालना है। गांगुली ने कहा है, 'बोर्ड, एमएस धोनी और चयनकर्ताओं के बीच इस मुद्दे पर पारदर्शिता है, माही एक असाधारण खिलाड़ी हैं। जब आप इस तरह के चैंपियन के बारे में बात कर रहे होते हैं तो कुछ चीजें सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं। मगर यहां पूरी पारदर्शिता है और हर कोई जानता है कि कौन कहां खड़

Davis Cup: India take 2-0 lead against Pakistan

Image
In the end, it turned out to be an annihilation as Team India took a 2-0 lead against a hapless Pakistan on Day 1 of the Asia-Oceania Group 1 tie of the Davis Cup in Nur-Sultan, Kazakhstan, on Friday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2L8TGVc