IPL खेल चुके क्रिकेटर ने होटल में किया था लड़की से रेप, कोर्ट आज सुनाएगा सजा

आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए खेल चुके नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को काठमांडू जिला अदालत ने बलात्कार के लिए दोषी ठहराया है। अदालत आज शनिवार को इस केस में संदीप को सजा सुनाएगी। काठमांडू जिला न्यायालय की एकल न्यायाधीश पीठ ने सुनवाई के बाद लामिछाने को एक लड़की की आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर उसके साथ रेप करने का दोषी ठहराया है।


अदालत ने शुक्रवार को निष्कर्ष निकाला कि घटना के समय पीड़िता नाबालिग नहीं थी, जैसा कि पहले बताया गया था। लामिछाने फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। लामिछाने ने अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्‍यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने विश्व एकादश टीम का प्रतिनिधित्व किया।

पीडि़ता ने सितंबर 2022 में लगाया था रेप का आरोप

बता दें कि पीडि़ता ने सितंबर 2022 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें लामिछाने पर काठमांडू के एक होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पुष्टि की कि होटल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि लामिछाने लड़की के साथ रह रहा था।

जनवरी 2023 में मिली थी जमानत

काठमांडू जिला अदालत ने आगे की जांच के लिए लामिछाने की गिरफ्तारी को अधिकृत किया था। गिरफ्तारी की अवधि के दौरान लामिछाने को जमैका तल्लावाह का प्रतिनिधित्व करते हुए 2022 कैरेबियन प्रीमियर लीग में भाग लेना था, लेकिन बलात्कार के आरोपों के कारण उसे बाहर होना पड़ा। जनवरी 2023 में अदालत के आदेश के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QhPXjfp

Comments

Popular posts from this blog

CWC2019: वर्ल्ड कप जीतना है तो आईपीएल की 'खुमारी' से बाहर आ जाओ टीम इंडिया

लिवरपूल पहली बार लगातार 5 बॉक्सिंग डे मैच जीता, लीसेस्टर सिटी को 4-0 से हराया