IND vs RSA: संजू सैमसन के शतक के बाद अर्शदीप ने बरपाया कहर, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रन से हरा 2-1 से जीती सीरीज

India Vs South Africa 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया। इस मैच में भारत ने विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के शतक के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 78 रन के अबड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है।

इसी के साथ भारत एक साल में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत की साल साल 2023 में यह 27 जीत थी। भारत पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीता है। 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में छह मैचों की सीरीज को भारतीय टीम 5-1 से जीतने में सफल हुई थी। राहुल दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। भारत ने 1992, 2006, 2011, 2013 और 2022 में वहां सीरीज हारी है। वहीं पार्ल के बोलैंड पार्क में भारत पहली बार दक्षिण अफ्रीका से वनडे जीता है। इससे पहले 2022 में उसे दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए टोनी डि जोर्जी ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उन्होंने पिछले मैच में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। उनके अलावा कप्तान एडेन मार्करम ने 36 रन बनाए। हेनरिच क्लासेन ने 21, रीजा हेंड्रिंक्स ने 19, ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने 18 और केशव महाराज ने 10 रन बनाए। रसी वान डर डुसेन और लिजाद विलियम्सन दो-दो रन ही बना पाए। वियान मुल्डर ने एक रन बनाया और नंद्रे बर्गर एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए। उन्होंने सीरीज में कुल नौ विकेट झटके। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलता मिली। मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाए थे। भारत के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 114 गेंद पर तीन सिक्स और छह चौके की मदद से 108 रनों की पारी खेली। उनके अलावा खब्बू बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाया। तिलक ने 77 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 52 रन बनाए। सैमसन ने वनडे करियर का पहला शतक और तिलक ने पहला अर्धशतक लगाया। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की।

इन दोनों के अलावा अंत में रिंकू सिंह ने 27 गेंद पर 38 रन ठोके। पहला वनडे खेलने वाले रजत पाटीदार ने 16 गेंद पर 22 और कप्तान केएल राहुल ने 35 गेंद पर 21 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर 14 और साई सुदर्शन 10 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल एक रन ही बना सके। अर्शदीप सिंह सात और आवेश खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। नंद्रे बर्गर को दो सफलता मिली। लिजाद विलियम्स, वियान मुल्डर और केशव महाराज को एक-एक सफलता मिली।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VIxgAt1

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members