INDW vs ENGW: शेफाली की फिफ्टी पर भारी पड़े वाट-ब्रंट के अर्धशतक, पहला टी20 हारा भारत
INDW vs ENGW 1st T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया को 38 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने डेनियल वाट के 75 और नेट स्किवर ब्रंट के 77 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 159 रन ही बना सकी। भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 52 की अर्धशतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड के 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पहला विकेट महज 20 के स्कोर पर गंवा दिया। जब स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हुईं। फिर जेमिमा रोड्रिग्स भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद शेफाली और कप्तान हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई और हरमन 26 रन बनाकर आउट हो गईं।
टीम इंडिया को आखिरी चार ओवर में 65 रन की दरकार थी। ऐसे में शेफाली ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और वह सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बन गईं। शेफाली ने 42 गेंदों पर 52 रन बनाए। भारत का छठा विकेट 151 के स्कोर पर गिरा। जब कनिका आहूजा 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। पूजा वस्त्राकर 11 और दीप्ति शर्मा 3 रन पर नाबाद रहीं और भारतीय टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CaXJVNp
Comments
Post a Comment