IND vs WI 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम में बड़ा बदलाव
IND vs WI 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 141 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में कैरेबियाई टीम सीरीज बराबरी के इरादे से उतरेगी। इसी को देखते हुए वेस्टइंडीज की टीम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। रेमन रीफर को बाहर कर एक ऑफ स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, ताकि टीम के स्पिन विभाग को और अधिक मजबूती मिल सके।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। सीरीज को बराबर करने के उद्देश्य से वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने वाले रेमन रीफर को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर की दूसरे टेस्ट के लिए वापसी कराई गई।
दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायन चंद्रपॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन और केविन सिंक्लेयर।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XFrUlaC
Comments
Post a Comment