एशियन गेम्स के लिए टीम का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे कप्तान, रिंकू को भी मिला मौका

Asia Games 2023 Indian Cricket team Announced: चीन में आयोजित होने वाले 19वें एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। BCCI द्वारा घोषित इस 15 सदस्यीय टीम में युवाओं को मौका दिया गया है और इसकी कप्तानी सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को इस टीम में चुना गया है। आईपीएल 2023 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दुनिया में नाम करने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को चयनकर्ताओं ने इस टीम में मौका दिया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए रिंकू का चयन नहीं किया गया था। जिसके बाद चयनकर्ताओं को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा , प्रभसिमरन और जीतेश शर्मा भी इस टीम का हिस्सा हैं।

भारत की इस टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह के अलावा मुकेश कुमार, आवेश खान, शिवम मावी को शामिल किया गया है। इस टीम में स्पिनर के तौर रवि बिश्नोई और शहबाज अहमद को शामिल किया गया है। वहीं वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं। एशियन गेम्स में क्रिकेट के इवेंट मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक टी20 फॉर्मेट में खेले जायेंगे।

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि धवन एशियन गेम्स में टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन उन्हें स्क्वॉड में जगह भी नहीं मिली है। एशियन गेम्स में तीसरी बार क्रिकेट का इंवेंट आयोजित होगा। 2010 और 2014 के गेम्स में भी क्रिकेट का इवेंट रखा गया था, जहां बीसीसीआई ने ना तो पुरुष और ना ही वूमेन्स टीम को भेजा था। 2010 के खेलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने पुरुष और महिला वर्ग में गोल्ड जीता था। वहीं 2014 में श्रीलंकाई ने पुरुष वर्ग में और पाकिस्तान ने महिला वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया था।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/82IlYFK

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members