एमएस धन न कय गपचप तरक स ल लय सनयस? CSK न पसट कय य सपशल वडय
MS Dhoni Retirement : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जब गुजरात टाइटंस को फाइनल मुकाबले में हराया तो क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल उठे थे। उस रोमांचक महामुकाबले में सीएसके ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी। एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी। धोनी के फैंस के मन में तभी से एक सवाल चल रहा है कि क्या माही अगला सीजन खेलेंगे? इसी बीच सीएसके ने एमएस धोनी के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देख कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या धोनी ने गुपचुप तरीके से संन्यास ले लिया है।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की ओर से एमएस धोनी का एक स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इस 33 सेकेंड के वीडियो में आईपीएल के पूरे सीजन के दौरान माही के स्पेशल पल दिखाए गए हैं। इस वीडियो के जारी होते ही धोनी के फैंस के बीच एक बार फिर उनके संन्यास को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कुछ का कहना है कि धोनी संन्यास लेने वाले हैं तो कुछ का कहना है कि माही ने गुपचुप तरीके से संन्यास ले लिया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी अचानक लिया था संन्यास
बता दें कि एमएस धोनी तीन साल पहले अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं, अब आईपीएल से भी उनके संन्यास को लेकर ऐसी ही उम्मीद है। धोनी ने आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद अपने बयान में अपने संन्यास की अटकलों पर विराम लगाने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा था कि अभी अगले सीजन में खेलने को लेकर फैसला लेने के लिए 7 से 8 महीने बाकी हैं।
यह भी पढ़ें : भारतीय खिलाड़ी ने बनाया इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड, एक गेंद पर ही ठुकवा लिए 18 रन
धोनी कराया अपने घुटने का ऑपरेशन
ज्ञात हो कि एमएस धोनी आईपीएल 2023 के पूरे सीजन में अपने घुटने की चोट से जूझते रहे, लेकिन उन्होंने अपनी तकलीफ को नजरअंदाज करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार सभी मैच खेले। चोट की वजह से ही वह उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उन्होंने आईपीएल खत्म होते ही सबसे पहले अपने घुटने का ऑपरेशन कराया, जो कि सफल रहा है।
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भज्जी ने चुनी टीम, यशस्वी-रिंकू को मौका, विराट-रोहित बाहर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FA8ZKRt
Comments
Post a Comment