World Cup 2023 Tickets : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। जबकि चिरप्रतिद्वंद्वि भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को होगी। विश्व कप के शेड्यूल के मुताबिक भारत में 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे। शेड्यूल जारी होने के बाद क्रिकेट फैंस ने लाइव मैच देखने के लिए टिकटों के लिए सर्च करना शुरू कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि आप विश्व कप का टिकट कैसे हासिल कर सकते हैं? बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड के शेड्यूल के अनुसार, मैच अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, धर्मशाला और मुंबई में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, भारत के मैच हैदराबाद को छोड़कर सभी 9 वेन्यू पर खेले जाएंगे। जबकि अभ्यास मैच 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक हैदराबाद और गुवाहाटी के साथ तिरुवनंतपुरम में खेले जा