IND vs SL : भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन की वापसी
IND vs SL : श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने 3 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे भारत के दौरे के लिए 20 सदस्यीय टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने ऑलराउंडर दासुन शनाका को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि बल्लेबाज कुशल मेंडिस को वनडे सीरीज और लेग स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। श्रीलंका की टीम में भारतीय टीम के सबसे बड़े दुश्मन अविष्का फर्नांडो की भी वापसी हुई है। बता दें कि फर्नांडो ने श्रीलंका की तरफ से पिछला मैच फरवरी 2022 में खेला था। वह चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो गए थे।
दरअसल, बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने हाल में लंका प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके बाद उन्हें श्रीलंका की टी20 और वनडे दोनों ही टीम में वापस लिया गया है। श्रीलंका ने दाएं हाथ के अनकैप्ड बल्लेबाज नुवानिडू फर्नांडो को भी वनडे स्क्वॉड में शामिल किया है। नुवानिडू ने लंका प्रीमियर लीग 2022 की 8 पारियों में 211 रन बनाए थे। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को सिर्फ टी20 टीम में शामिल किया गया है।
अविष्का ने लंका प्रीमियर लीग में बनाए सर्वाधिक रन
बता दें कि लंका प्रीमियर लीग 2022 में अविष्का फर्नांडो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। चोट के कारण बाहर होने के बाद उन्होंने अब श्रीलंका टीम में भी वापसी कर ली है। इसके साथ ही लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सदीरा समरविक्रमा को भी टीम में चुना गया है।
यह भी पढ़े - सूर्यकुमार ने टीम इंडिया का उपकप्तान बनते ही रणजी में काटा गदर, फिर खेली तूफानी पारी
श्रीलंका टीम स्क्वॉड
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (वनडे उपकप्तान), चारिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (टी20 उपकप्तान), भानुका राजपक्षे (केवल टी20), एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे (केवल वनडे), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो (केवल वनडे), डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा और नुवान तुषारा (केवल टी20)।
यह भी पढ़े - जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा फिट, जानें कब होगी टीम इंडिया में वापसी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/c7ub8Bm
Comments
Post a Comment