BCCI ने जारी की तीनों फॉर्मेट में 2022 के टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट, टी20 में सूर्या का जलवा
Best Performers for Team India : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं, जिन्होंने 2022 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। बीसीसीआई के अनुसार, टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं तो भुवनेश्वर कुमार नंबर वन गेंदबाज रहे। इसी तरह वनडे में श्रेयस अय्यर नंबर 1 बल्लेबाज तो मोहम्मद सिराज सर्वश्रेष्ट गेंदबाज रहे। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे।
सूर्यकुमार यादव को टी-20 विश्व कप के साथ-साथ विभिन्न द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में शानदार प्रदर्शन के साथ टी-20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया है और भुवनेश्वर कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया गया है। सूर्यकुमार ने 31 मैचों में 117 के उच्चतम स्कोर के साथ 1164 रन बनाए हैं। जबकि भुवनेश्वर ने 32 मैचों में 37 विकेट लिए हैं। बता दें कि अब भारतीय टीम 2023 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के साथ क्रिकेट का आगाज करेगी। सबसे पहले 3 जनवरी से तीन टी20 मैच की सीरीज होगी।
सिराज के नाम 15 मैच में 24 विकेट
बीसीसीआई ने वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया है। जबकि मोहम्मद सिराज को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। अय्यर ने 17 मैचों में नाबाद 113 के उच्चतम स्कोर के साथ कुल 724 रन बनाए हैं। जबकि सिराज ने 50 ओवर के प्रारूप में 15 मैचों में 24 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़े - भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का होगा दबदबा, पूर्व दिग्गज का दावा
बुमराह ने लिए 5 मैचों में 22 विकेट
2022 के लिए टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए टॉप परफॉर्मर्स में ऋषभ पंत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। ऋषभ पंत ने सात मैचों में 61.81 की औसत से 680 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 146 रन रहा है। जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों में 22 विकेट लिए।
यह भी पढ़े - रातोंरात चमकी बिहार के युवक की किस्मत, ड्रीम 11 पर महज 49 रुपये लगाकर बना करोड़पति
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ebMDiQp
Comments
Post a Comment