टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल
Team India For T20 World Cup : बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला और आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम का चयन कर लिया है। हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका में जनवरी 2023 से शुरू होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के साथ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी। बता दें कि महिला टी20 विश्व कप का शुभारंभ 10 फरवरी 2023 से होगा। वहीं टीम इंडिया 12 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
बता दें कि टीम इंडिया को ग्रुप 2 में रखा गया है, जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें भी हैं। ग्रुप चरण में सर्वाधिक अंक पाने वाली दो टीम सेमीफाइनल में खेलेंगी। इसके बाद फाइनल 26 फरवरी 2023 को होगा। टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी जो 19 जनवरी 2023 से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होगी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल
- 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में मुकाबला
- 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ केपटाउन में मैच
- 18 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में मैच
- 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में मुकाबला
यह भी पढ़े - सूर्यकुमार ने टीम इंडिया का उपकप्तान बनते ही रणजी में काटा गदर, फिर खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रेकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे। रिजर्व खिलाड़ी- सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।
त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रेकर, सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।
यह भी पढ़े - भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान, टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन की वापसी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cTBAP8I
Comments
Post a Comment