श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, टी-20 में हार्दिक तो वनडे में रोहित रहेंगे कप्तान

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में शुरू होने जा रही टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 में रोहित शर्मा के स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जिताने वाले हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। हालांकि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी। चयन समिति ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले शिखर धवन और ऋषभ पंत को दोनों ही फॉर्मेट से बाहर कर बड़ा झटका दिया है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे टीम में शामिल किया गया है। बता दें शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शामिल थे, लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल होने के कारण उन्हें आराम दिया गया था। चयनकर्ताओं ने आईपीएल ऑक्शन में 6 करोड़ में बिके शिवम मावी को भी टी-20 टीम में शामिल किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शिवम मावी ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले 5 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज

जनवरी 2023 में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर होगी। जहां वह 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टी20 मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा 5 जनवरी को पुणे और तीसरा 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं, पहला वनडे 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता और तीसरा 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार और शिवम मावी।

यह भी पढ़े - कोच अनिल कुंबले को हटाने पर भड़का ये दिग्गज, पंजाब किंग्स की बखिया उधेड़ी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

यह भी पढ़े - पाकिस्तान ने बनाया एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/o5zw1Rk

Comments

Popular posts from this blog

World Cup 2023 Tickets : वरलड कप मच क टकट कब-कह और कतन रपय म मलग पढ पर डटलस

लिवरपूल पहली बार लगातार 5 बॉक्सिंग डे मैच जीता, लीसेस्टर सिटी को 4-0 से हराया

Asia Cup 2025: Are Suryakumar Yadav's India 'undercooked' for the continental tournament?