पीएम मोदी ने ऋषभ पंत के परिवार से की बात, स्वास्थ्य को लेकर जाना अपडेट
Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का कार हादसे के बाद इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषभ पंत के परिवार को फोन किया है और कार दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय विकेटकीपर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बता दें कि 25 वर्षीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की के पास हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई उनकी कार में आग लगने से पहले कथित तौर पर एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई थी। उन्हें शुरू में एक स्थानीय अस्पताल सक्षम हॉस्पिटल मल्टी स्पेशियलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया था। जहां देहरादून के मैक्स अस्पताल में ले जाने से पहले उन्हें चोट लगने का इलाज किया गया था।
बीसीसीआई ने एक ट्वीट कर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार सुबह ऋषभ पंत के परिवार को फोन किया है और कार दुर्घटना के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। हम प्रधानमंत्री को इस भाव और आश्वासन के लिए धन्यवाद देते हैं। पीएम ने स्टार क्रिकेटर के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना की है।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा है कि प्रसिद्ध क्रिकेटर ऋषभ पंत की दुर्घटना से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़े - ऋषभ पंत की मदद करने वाले सुशील को वीवीएस लक्ष्मण ने बताया असली हीरो
आज होगा टखने और घुटने का एमआरआई
वहीं, अस्पताल द्वारा शुक्रवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पंत के दिमाग और रीढ़ की एमआरआई सामान्य आई है। जबकि दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है।
यह भी पढ़े - ऋषभ पंत का होगा एक्सीडेंट, इस दिग्गज खिलाड़ी ने पहले ही दे दी थी चेतावनी!
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pVBXv2n
Comments
Post a Comment