FIFA 2022: वर्ल्ड कप में बंटेंगे करीब 3641 करोड़ रुपये, विनर और रनरअप टीम को मिलेगी इतनी रकम

fifa world cup 2022 winner prize money: कतार में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का अपने अंतिम चरण पर आ गया है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला रविवार यानि 18 दिसंबर को डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। फाइनल में जीतने वाली टीम और रनरअप रहने वाली टीम को इस साल प्राइज़ मनी के रूप में किटन पैसा मिलेगा इसका खुलासा हो गया है।

फीफा वर्ल्ड कप के इस संस्कारण में कुल 440 मिलियन डॉलर की प्राइज़ मनी बांटी जाएगी। भारतीय रुपये में यह रकम 3641 करोड़ के लगभग है। यह रकम पिछले सीज़न से 40 मिलियन डॉलर ज्यादा है। यानि इस साल जीतने वाली टीम को करीब 331 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेगा। इस बार फीफा जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ विनर को 42 मिलियन डॉलर (करीब 344 करोड़ भारतीय रुपए) की रकम दी जाएगी। वहीं रनरअप को 30 मिलियन डॉलर (करीब 245 करोड़ भारतीय रुपए) दिए जाएंगे।

इन टीमों को मिलेगा इतना पैसा...
-विजेता - 347 करोड़ रुपये
-उपविजेता - 248 करोड़ रुपये
-तीसरे नंबर की टीम - 223 करोड़ रुपये
- चौथे नंबर की टीम - 206 करोड़ रुपये

बाकी टीमों के मिलेगा इतना ईनाम
- वर्ल्ड कप में शामिल हुई हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर मिलेंगे
- प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर मिलेंगे
- क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर आएंगे

गौरतलब है कि 2018 में खेले गए वर्ल्ड कप में विजेता फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर (करीब 314 करोड़ भारतीय रुपए) की रकम दी गई थी. वहीं रनरअप क्रोएशिया को 28 (करीब 231 करोड़ भारतीय रुपए) मिलियन डॉलर दिए गए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ha1zZuq

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members