AUS vs RSA 2nd Test : दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटी, लाबुशेन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

AUS vs RSA 2nd Test : साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज का यह दूसरा टेस्ट मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि सही साबित हुआ। दूसरे सेशन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है। महज 67 रन पर ही दक्षिण अफ्रीका के 5 खिलाड़ी आउट हो गए। फिलहाल साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 144 है। काइल वेरिन 56 गेंदों पर 40 और मार्को जानसन 93 गेंदों पर 38 रन बनाकर पारी को संभालने का प्रयास कर रहे हैं।

दरअसल, मेलबर्न की पिच पर भी गाबा की ही तरह घास नजर आ रही है, हालांकि यह गाबा की तरह सख्त नहीं है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीका की टीम घुटने टेकती नजर आ रही है। मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी का दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाजों के पास को तोड़ नजर नहीं आ रहा है। मिचेल अभी तक दो विकेट चटका चुके हैं, लेकिन स्टार्क का एक विकेट लाबुशेन को मिलना चाहिए था। लाबुशेन ने सुपरमैन की तरह हवा में गोता लगाते हुए खाया जोंडो का हैरतअंगेज कैच पकड़ा है।

लाबुशेन ने की गजब की फिल्डिंग

खोया जोंडो दक्षिण अफ्रीका के 58 रन पर चार विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे थे, लेकिन स्टार्क ने जोंडो को सेट होने से पहले ही चलता कर दिया। स्टार्क ने जोंडो को आगे की तरफ गेंद फेंकी, जिस पर जोंडो ललचाए और शरीर से दूर ड्राइव लगाने का प्रयास किया। लेकिन, मिड ऑफ पर खड़े लाबुशेन ने चीते की माफिक हवा में लहराते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। बता दें कि इससे पहले लाबुशेन ने विरोधी टीम के कप्तान डीन एल्गर को भी डायरेक्ट थ्रो से रन आउट किया था।

काइल और मार्को ने पारी को संभाला

साउथ अफ्रीकी की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। फिलहाल साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 144 है। काइल वेरिन 56 गेंदों पर 40 और मार्को जानसन 93 गेंदों पर 38 रन बनाकर पारी को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में हार चुकी दक्षिण अफ्रीका की नजर अब सीरीज बराबर करने पर होंगी। सीरीज का अंतिम टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9P3spqV

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members